Jammu Kashmir Covid News: जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19 In Jammu kashmir) के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को 5,818 नए मामले पाए गए जो मंगलवार को दर्ज किए मामलों से 1,167 केस ज्यादा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में इतने नए मामले पाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बताया कि इस समयावधि में 1,255 लोग ठीक भी हुए. वहीं कोविड की चपेट में आने से चार लोगों की मौत भी हुई. 


एक हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में  पाए गए 5,818 नए मामलों में 1,752 जम्मू से और 4,066 केस कश्मीर डिविजन से है. जम्मू से 1,131, उधमपुर से 105, राजौरा से 85,डोडा से 63, कठुआ से 100, सांबा से 89, किश्तवाड़ से 5, पूंथ से 66, रामबन से 53 और रियासी 56 मामले रिपोर्ट किए गए.


बताया गया कि श्रीनगर में सबसे अधिक 1745 मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं बारामूला से 791, बडगाम में 594, ,पुलवामा में 230, कुपवाड़ा में 93, अनंतनाग में 217, बांदीपोरा में 130, गांदरबल में 84, कुलगाम में 162 और शोपियां में 20 नए मामले सामने आए. 


कश्मीर डिविजन में 16,900 एक्टिव केस
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि 24 घंटे में ठीक हुए कुल 1255 में से 592 मरीज- जम्मू और 663 मरीज कश्मीर डिविजन के है. साथ ही बीते 1 दिन में कोविड से मारे गए चारों मामले जम्मू डिविजन के है. बताया गया कि बीते 24 घंटे में 83,019 सैंपल्स की जांच की गई है. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 26,236 केस एक्टिव है जिसमें से 9,336 जम्मू डिविजन और 16,900 केस कश्मीर डिविजन के हैं. केंद्र शासित  फिलहाल 4,994 बेड्स उपलब्ध हैं जिसमें से 416 पर मरीज भर्ती हैं. वहीं बीते 24 घंटे में टीकों 41,266 खुराक दी गई. इसके बाद अब तक दी गई खुराकों की कुल संख्या- 2,00,27,707 हो गई है.


केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 3,41,854 लोग उबर चुके हैं वहीं 4579 लोगों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोरोना के 3, 72,669 पुष्ट मामले रिपोर्ट किए गए हैं.


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में आज से मौसम लेगा करवट, कई दिनों तक होगी बारिश और बर्फबारी


Dras News: शून्य से भी कम तापमान में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कर दिखाया ये काम, सभी कर रहे तारीफ