Covid-19 In Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 4,651 के नए मामल पाए गए हैं. इसमें 1546 जम्मू क्षेत्र और 3105 नए केस कश्मीर क्षेत्र से पाए गए हैं.  एक हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई कि जम्मू में 919, उधमपुर में 184, राजौरी में 74, डोडा में 49, कठुआ में 94, संबा में 109, किश्तवाड़ में 6, पुंछ में 18, रामबाग में 15 और रियासी में 78 नए मामले पाए गए. 


वहीं श्रीनगर में 957, बारामूला में 633, बडगाम में 411, पुलवामा में 96, कुपवाड़ा में 209, बांदीपोरा में 139, गांदरबल में 171, कुलगाम में 215 और शोपियां में 21 मामले पाए गए.  केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 21,677 केस एक्टिव हैं. इसमें से 8,180 केस जम्मू और 13,497 केस कश्मीर में एक्टिव हैं. बीते 24 घंटे में 3 मौतें हुईं जिसमें 2 जम्मू डिविजन और 1 कश्मीर डिविजन का है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,575 हो गई है. 


7.36% बेड्स ऑक्यूपाई
बताया गया कि बीते 24 घंटे में 24,772 सैंपल्स की जांच की गई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 8,567 लोग होम क्वारंटीन हैं. बताया गया कि फिलहाल 7.36% बेड्स ऑक्यूपाई हैं.  वहीं अब तक 1 करोड़ 99 लाख 77 हजार 343 खुराक दी जा चुकी है.जिसमें से 51,060 खुराक मंगलवार को दी गई.


अगर जम्मू और कश्मीर डिविजन की अलग-अलग बात करें तो जम्मू डिविजन में 8,180 केस एक्टिव हैं वहीं 1 लाख 26, 354 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि 2,228 लोगों की कोविड से मौतें हो गई हैं. दूसरी ओर कश्मीर में फिलहाल 13,497 केस एक्टिव हैं. वहीं 2 लाख 14 हजार 245 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2347 लोगों की मौत हो चुकी है.


Uttarakhand Election: BJP से निकाले गए हरक सिंह रावत ने 'घोषणापत्र' में कौन सी बड़ी बातें कहीं, जानें सब कुछ


UP Election 2022: अखिलेश यादव को मिला ममता बनर्जी का साथ, यूपी चुनाव में सपा के लिए करेंगी प्रचार