Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की संभावना, आपदा प्रबंधन ने अगले 24 घंटे लिए जारी की चेतावनी
Avalanche Warning in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मौसम अपना सबसे कठोर रुख दिखा रहा है. कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
Jammu Kashmir Avalanche Warning: जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में समुद्र तल से 2,500 मीटर ऊपर उच्च खतरे का स्तर हिमस्खलन होने की संभावना है.
जेकेडीएमए ने अगले 24 घंटों में बांदीपोरा, बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम और रामबन जिलों में 1,500 से 2,500 मीटर से ऊपर मध्यम खतरे के स्तर का हिमस्खलन होने की संभावना है.अगले 24 घंटों में अनंतनाग जिले में 1,500 मीटर से ऊपर हिमस्खलन होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने को कहा गया है.
भारी बर्फबारी जारी, उड़ानें रद्द, राजमार्ग बंद
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई है. इस वजह से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है जिससे कश्मीर घाटी का संपर्क एक तरह से पूरी दुनिया से कट गया है. कहा गया है कि अगले 12 घंटे तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. जम्मू संभाग में तो तेज बारिश भी हो रही है. इसी वजह से हिमस्खलन की संभावना बहुत बढ़ गई है.
रामबन-बनिहाल खंड में कई स्थानों पर पत्थर गिरे हैं और मिट्टी धंस गई है. इस वजह जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद कर दिया गया है. लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है इस वजह से श्रीनगर से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. ऐसे मौसम ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की संभावना बनी रहती है. इसी वजह से जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ये चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Kashmir Weather Update: कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी, घाटी के न्यूनतम तापमान में दर्ज की गयी गिरावट