Jammu-Kashmir Drugs Awareness: जम्मू-कश्मीर में कविताओं के जरिये ड्रग्स के खिलाफ युवाओं को किया जा रहा है जागरूक
Jammu-Kashmir Drugs Awareness: ‘टीम जम्मू’ बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, वकीलों, डॉक्टरों, उद्योगपतियों, बेरोजगार युवकों, टेक्नोक्रेट का समूह है, जो जम्मू में सामाजिक-राजनीतिक विकास पर ध्यान दे रहा है.
![Jammu-Kashmir Drugs Awareness: जम्मू-कश्मीर में कविताओं के जरिये ड्रग्स के खिलाफ युवाओं को किया जा रहा है जागरूक Jammu-Kashmir Drugs Awareness: Aware Campaign against drugs for youth through collection of poems in Jammu-kashmir Jammu-Kashmir Drugs Awareness: जम्मू-कश्मीर में कविताओं के जरिये ड्रग्स के खिलाफ युवाओं को किया जा रहा है जागरूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/c706fae501e9e37a1bb7b417a146a5dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drugs Awareness in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को साहित्यिक रूप देते हुए 'टीम जम्मू' (Team Jammu) ने रविवार को डोगरी भाषा में कविताओं का एक संकलन ‘नशे शा देश बचाना’ जारी किया है, जिसमें युवाओं को इन बुराइयों से बचने की सलाह दी गई है. पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा (Sham Lal Sharma) और पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा (Devinder Singh Rana) सहित अन्य लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया. समारोह में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ने की कसम ली.
‘टीम जम्मू’ बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, वकीलों, डॉक्टरों, उद्योगपतियों, बेरोजगार युवकों, टेक्नोक्रेट और सामाजिक कार्यकर्ताओं का समूह है, जो जम्मू में सामाजिक-राजनीतिक विकास पर ध्यान दे रहा है. पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ और आतंकवाद को बढ़ावा देकर पाकिस्तान यहां के युवाओं को बिगाड़ने पर तुला है. हमें इन बुराइयों से बचने के लिए सतर्क रहना होगा.
पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा ने कही ये बात
वहीं पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा ने सरकारी एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों को समाज के साथ मिलकर युवाओं को इन बुराइयों से बचाने का बीड़ा उठाने को कहा है. इसके साथ ही ‘टीम जम्मू’ के प्रमुख जोरावर सिंह जामवाल ने समाज से मादक पदार्थों की बुराई खत्म करने के लिए अपने संगठन की कसम दोहरायी.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir परिसीमन आयोग को मिला 2 महीने का एक्सटेंशन, सरकार ने जारी किया आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)