Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. कश्मीर के बारामूला में आज करीब साढ़े बारह बजे रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता से भूकंप आया. झटकों के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.


दरअसल, आज दोपहर करीब 12:25 बजे आए भूकंप के बाद बारामूला में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. भूकंप की तीव्रता बहुत अधिक होने के कारण बाजार में व्यस्त लोग और दुकानदार अचानक सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. अंतिम रिपोर्ट आने तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


 






वहीं आसिफ रफीक नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, "अभी-अभी बारामुल्ला में तेज झटका महसूस हुआ. क्या किसी और को भी ऐसा महसूस हुआ? क्या आपको इस बारे में कोई अपडेट है कि यह क्या था? इसने हमारे घरों को हिलाकर रख दिया."


जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके महसूस होते ही बाजारों में भी अफरातफरी मच गई. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों से बाहर से निकलकर सड़क पर आ गए. काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा. हालांकि गनीमत ये रही कि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.