(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अगर उनके विचार हमारे एजेंडे से..', गुलाम नबी आजाद के साथ जाने पर बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह एक पार्टी विशेष के लिए व्यवस्था कर रहा था.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा (Tariq Hameed Karra) ने पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की पार्टी से बात करने की संभावनाओं पर कहा, ''मैं तो कहता हूं कि कोई भी हो, अगर उनके विचार हमारे एजेंडे के साथ हैं. और अगर वह अपने आपको शामिल रखना चाहें और पब्लिक में यह कहते हैं. 6 महीने से जो उनकी एक्टिविटी रही है वह गलत थी और यही सही रास्ता था तो वह आ सकते हैं.''
एबीपी न्यूज से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव के दौरान केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह दावा किया कि पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेस का सहयोग नहीं किया और एम्बुलेंस का इस्तेमाल पैसा और शराब लाने के लिए किया गया. उन्होंने निर्वाचन आयोग को भी अपने सवालों में घेरा है.
तारिक हमीद कर्रा ने कहा, ''पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेस के साथ सहयोग नहीं किया. हमारे प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि एम्बुलेंस का इस्तेमाल पैसे और शराब को लाने ले जाने के लिए किया गया. ऐसा लग रहा था कि अधिकारी एक पार्टी को फेलिसिटेट कर रहे थे.''
निर्वाचन आयोग की कथनी और करनी में फर्क- कर्रा
आगे निर्वाचन आयोग पर हमला करते हुए कर्रा ने कहा, ''फीडबैक के हिसाब से इलेक्शन कमिशन की करनी और कथनी में फर्क है. हमें जो फीडबैक मिला उसके मुताबिक एक पार्टी के लिए यह फेलिसिटेशन हो रही थी. सचिवालय के लोगों ने भी चुनाव के लिए काम किया और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को एक पार्टी विशेष के लिए वोट करने को कहा.''
निर्दलियों का सपोर्ट लेगी कांग्रेस?
क्या निर्दलियों को जोड़ेगी कांग्रेस? इस सवाल पर कर्रा ने कहा, ''निर्दलीयों से हम हमेशा से संपर्क में रहे हैं क्योंकि हमारी विचारधारा एक है. हम हर शख्स और राजनीतिक दल से बात करने को तैयार हैं जो बीजेपी को सत्ता से दूर रखना चाहती है.''
ये भी पढ़ें - 'नफरत भरे बयान से देश का...', यति नरसिंहानंद के खिलाफ गुलाम नबी आजाद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग