Jammu Kashmir News: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर रहे हैं. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बुलेट और बॉयकॉट की जगह बैलेट का चुनाव किया है.
इस दौरान लोकसभा चुनाव के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आम चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर लंबी कतारे दिखीं. लोकतंत्र की ताकत को पेश किया गया.
वो लंबी कतारें आवाम की उम्मीदें थीं. आवाम तस्वीर को बदलना चाहता है. ये कतारें इस बात का सबूत थी कि लोग खुद से अपनी किस्मत लिखेंगे. कश्मीर घाटी के लोगों ने बुलेट के बदले बैलेट को चुना है.
उन्होंने आगे कहा कि पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. लोकतंत्र का जीवित उदाहरण देश ने देखा. दुनिया को भारत की तस्वीर ने चकित कर दिया
जब जब दुनिया में चुनाव होंगे, अपने चुनाव की तुलनात्मक याद आती रहेगी.
राजीव कुमार ने मतदान केंद्रों और मतदाताओं का आंकड़ा भी पेश किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 11,838 पोलिंग स्टेशन हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 87.09 लाख वोटर्स हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. राजीव कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार भी महिलाओं मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने आएंगी. जम्मू-कश्मीर में कुल 20 जिले हैं. इनमें से 74 सीट सामान्य है जबकि 9 सीट अनुसूचित जनजाति और 7 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. सभी पोलिंग स्टेशन पर 100 फीसदी सीसीटीवी की व्यवस्था की है.
कमिश्नर किसी भी तरह के पक्षपात को बर्दाश्त नहीं करेगा. राजीव कुमार ने बताया कि पार्टियों ने अपील की थी कि उनके उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को समान सुरक्षा मिले और हमने उसको लेकर निर्देश दे दिए हैं. हम बहुत खुश है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहा है.
ये भी पढे़ं- Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के ऐलान से पहले फारूक अब्दुल्ला बोले- 'खुदा ने अगर हुकूमत दी तो...'