Kishtwar Assembly Election News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (26 अगस्त) को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें इकलौती महिला कैंडिडेट शगुन परिहार का नाम शामिल है. शगुन को किश्तवाड़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.


बता दें शगुन परिहार बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अनिल परिहार की भतीजी हैं, जिनकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने नवंबर 2018 में हत्या कर दी थी. इसी हमले में शगुन के पिता की भी मौत हो गई थी. 


टिकट मिलने पर शगुन परिहार ने खुशी जताई. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी पार्टी और संगठन ने मुझे यह मौका दिया. मैं नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की आभारी हूं. मुझे जिस कसौटी पर उतारा गया है, उस पर मैं उतरने की कोशिश करूंगी.






'यह इलेक्शन तमाम शहीदों के परिवारों का है'
शगुन परिहार ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि किश्तवाड़ के लोग इस किश्तवाड़ की बेटी को खुले दिल से अपनाएंगे और यह इलेक्शन शगुन परिहार का नहीं यह यह इलेक्शन उन तमाम शहीदों के परिवारों का है जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है. यह इलेक्शन तमाम किश्तवाड़ वासियों का है जो किश्तवाड़ में अमन सुकून और भाईचारा चाहते हैं.


'कदम कदम पर करेंगे मेरा मार्गदर्शन'
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और किश्तवाड़ की जनता पर मुझे विश्वास है कि वह मेरा मार्गदर्शन कदम कदम पर करेंगे. इसके


साथ ही शगुन परिहार ने कहा कि लिस्ट आने के बाद, हमारे परिवार में बहुत खुशी का माहौल था, कहीं ना कहीं हम पापा और छोटे पापा को काफी मिस कर रहे थे जो चीज हम उनके लिए सोचे थे वह चीज मुझे आज मिल रही है.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच BJP की दूसरी लिस्ट, एक सीट पर उतारा उम्मीदवार