Jammu Kashmir Election Highlights: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान
Jammu Kashmir Election Highlights: जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ.
LIVE
Background
Jammu Kashmir Election 2nd Phase: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा.
छह जिलों में 26 सीटों के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन इनमें से 20 क्षेत्रों में 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में थोड़ा कम मतदान हुआ, जब कुल मतदान 60 प्रतिशत रहा था.
साल 2014 से अब तक 10 साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले फेज की वोटिंग बीते 18 सितंबर को 24 सीटों पर हुई थी. अब आज दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मतदान के दौरान हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 26 क्षेत्रों में 3502 वोटिंग सेंटर्स बनाए हैं, ताकि मतदाता आराम से बिना किसी दिक्कत के मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
Jammu Kashmir Election Live: श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे अधिक वोटिंग
श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ, जहां 79.95 फीसदी पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कंगन (71.89 फीसदी), गुलाबगढ़ (73.49 फीसदी) और सुरनकोट (75.11 फीसदी) शामिल हैं. दूसरे चरण के मतदान में 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं. उमर अब्दुल्ला दो सीटों-बडगाम और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. अब्दुल्ला के अलावा इस चरण में मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे, उनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना शामिल हैं. कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. वह वहां 2014 में विजयी हुए थे.
Jammu Kashmir Election Live: जम्मू कश्मीर में 54.11 फीसदी हुई वोटिंग
जम्मू कश्मीर में छह बजे तक 54.11 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. यहां सबसे ज्यादा 71.81 फीसदी मतदान रियासी में हुआ है, जबकि सबसे कम 27.37 प्रतिशत वोटिंग श्रीनगर में हुई है.
Jammu Kashmir Election Live: दोपहर तीन बजे तक वोटिंग का आंकड़ा
जम्मू-कश्मीर में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.12 फीसदी मतदान दर्ज की गई है.
Jammu Kashmir Election Live: अब तक करीब 37 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1.00 बजे तक 36.93% मतदान हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी पिछले चरण की तरह ही वोटर टर्नआउट होगा.
Jammu Kashmir Election Live: रामदास अठावले ने किया बीजेपी की जीत का दावा
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं. बीजेपी इन चुनावों में विजयी होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है. जम्मू-कश्मीर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है."