'इंजीनियर रशीद साफ करें, चुनाव के बाद नहीं करेंगे BJP का समर्थन', उमर अब्दुल्ला का बयान
Omar Abdullah News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के कारण जम्मू-कश्मीर को बहुत नुकसान हुआ है. चाहे जम्मू हो या कश्मीर, हर जगह लोग निराश हैं.
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार (13 सितंबर) को बारामूला के लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद (इंजीनियर रशीद) से यह स्पष्ट करने को कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो क्या उनकी पार्टी BJP का समर्थन करेगी?
अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के प्रमुख जिन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से जाना जाता है, दिल्ली की तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे थे और विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए उन्हें बुधवार को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया.
गुरुवार (12 सितंबर) को एक सेमिनार में जब इंजीनियर रशीद से पूछा गया कि क्या वह चुनाव के बाद बीजेपी का समर्थन करेंगे तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उमर अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के देवसर इलाके में एक चुनावी रैली के बाद मीडिया से कहा, ''वह स्पष्ट रूप से यह क्यों नहीं कहते कि वह चुनाव के बाद किसी भी तरह से BJP का समर्थन नहीं करेंगे.''
'इंजीनियर रशीद को मैदान छोड़कर घर बैठना चाहिए'
उन्होंने आगे कहा, ''इंजीनियर रशीद ने शायद कल कहा था कि अगर मैं उनके साथ दिल्ली वापस जाने के लिए तैयार हूं, तो वह हमारे पक्ष में मैदान छोड़ देंगे. आज मैं कहता हूं कि जिस दिन उसे वापस तिहाड़ जेल जाना होगा, मैं उसे वहां छोड़ने के लिए उसके साथ जाऊंगा.'' NC उपाध्यक्ष ने कहा, ''उन्हें मैदान छोड़कर घर बैठ जाना चाहिए.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हर मुद्दे की बात की- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, ''उनकी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के लोगों से जुड़े हर मुद्दे पर बात की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनुच्छेद 370 के बारे में बात की है. हमने कश्मीर मुद्दे पर बात की है. हमने हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने और यहां के लोगों के रोजमर्रा के मुद्दों पर भी बात की है. हमारे पास कौन सा मुद्दा बचा है?''
लोकसभा चुनाव में रशीद से हारने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी के कारण जम्मू-कश्मीर को बहुत नुकसान हुआ है. चाहे जम्मू हो या कश्मीर, हर जगह लोग निराश हैं. इस निराशा और पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए BJP और उन लोगों को इस चुनाव में हराना होगा जो 8 अक्टूबर के बाद बीजेपी की मदद करने के लिए तैयार हैं.''
ये भी पढ़ें:
इंजीनियर रशीद की जमानत से क्यों खफा हैं महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला? समझें पूरी कहानी