Rahul Gandhi News: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी में तेज हो चुकी है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी कश्मीर का दौरा कर चुके हैं.
इस बीच उन्होंने कश्मीर की लड़कियों के साथ मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. इसमें वो चुनाव और पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर बातें कर रहे हैं. वो इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी लड़कियों की बात करवाते हैं.
वीडियो के साथ क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कश्मीर की महिलाओं के पास कहने के लिए ताकत, लचीलापन, बुद्धि और बहुत कुछ है. लेकिन क्या हम उन्हें उनकी आवाज़ सुनने का मौका दे रहे हैं?'' इसी पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया.
राहुल गांधी ने की शादी की चर्चा
राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान जब कश्मीरी लड़कियों से पूछा कि शादी के प्रेशर के बारे में आपका क्या ख्याल है, इसका जवाब देते हुए लड़कियों ने कहा कि मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहती.
शादी के दबाव से निकल चुका हूं बाहर- राहुल गांधी
इसके तुरंत बाद लड़कियों ने भी राहुल गांधी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं 20-30 सालों से शादी के दबाव से बाहर निकल चुका हूं.
उन्होंने कहा कि मैं शादी करने का कोई योजना नहीं बना रहा हूं. वहां मौजूद लड़कियों ने कहा कि अगर आप शादी की योजना बनाएंगे तो आप मुझे जरूर आमंत्रित करें. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो आप लोगों को जरूर आमंत्रित करूंगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP की इकलौती महिला कैंडिडेट ने कहा, 'यह इलेक्शन शहीदों के...'