Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC बना पाएगी सरकार? पोल ऑफ पोल्स में BJP की सीटों ने चौंकाया
Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस-NC गठबंधन के पक्ष में हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को 35-50 सीटें और BJP को 24-32 सीटें दे रहे हैं.
Jammu Kashmir Exit Poll Result 2024: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के लिए जनता का उत्साह देखते ही बन रहा है. तीन चरणों में हुए मतदान में वोटर टर्नआउट ने ये साफ कर दिया कि जनता अपनी नई सरकार चुनने में काफी दिलचस्पी दिखा रही है. अब इंतजार है चुनाव के नतीजों का, जो मंगलवार 8 अक्टूबर की दोपहर तक सामने आ जाएंगे. हालांकि, इससे पहले हुए एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंका दिया है.
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. केंद्र शासित प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए जो सर्वे किए गए हैं, उनमें कांग्रेस को औसतन 35 से लेकर 50 सीटों पर बढ़त बनाते देखा जा सकता है. वहीं, बीजेपी के खाते में 24 से लेकर 32 सीटों आ सकती हैं.
जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल के नतीजे कुछ इस प्रकार हैं-
एक्सिस माय इंडिया
BJP: 24 से 34 सीटें
Congress-NC: 35 से 45 सीटें
PDP: 4 से 6 सीटें
अन्य: 8 से 23 सीटें
दैनिक भास्कर
BJP: 20 से 25 सीटें
Congress-NC: 35 से 40 सीटें
PDP: 4 से 7 सीटें
अन्य: 12 से 18 सीटें
इंडिया टुडे- सीवोटर
BJP: 27 से 32 सीटें
Congress-NC: 40 से 48 सीटें
PDP: 6 से 12 सीटें
अन्य: 6 से 11 सीटें
पीपुल्स पल्स
BJP: 23 से 27 सीटें
Congress-NC: 46 से 50 सीटें
PDP: 7 से 11 सीटें
अन्य: 4 से 6 सीटें
एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स में
BJP: 27 सीटें
Congress-NC: 42 सीटें
PDP: 7 सीटें
अन्य: 14 सीटें
महबूबा मुफ्ती की पार्टी हो सकती है किंग मेकर?
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद ही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बड़ा बयान दिया है, जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु स्थिति बनती है तो वो बीजेपी के बजाय कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को अपना समर्थन दे सकती हैं. वहीं, इससे पहले महबूबा मुफ्ती ये भी दावा कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी इस चुनाव में निर्णायक भूमिका में होगी. उनके समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीं बन सकती. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, आसार हैं कि इस चुनाव में पीडीपी 10 से लेकर 12 सीटें अपने खाते में कर ले.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोली BJP?
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद कहा, "मुझे विश्वास है कि 8 अक्टूबर को बीजेपी ही जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार बीजेपी की होगी."
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-BJP या PDP किसकी बन रही सरकार? चौंका रहा सर्वे