Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने पहले ही विधानसभा चुनाव में छोड़ा मैदान! आखिर क्या है वजह?
Ghulam Nabi Azad News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार न करने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया है.
Ghulam Nabi Azad Latest News: गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाई थी, लेकिन चुनाव में अपनी राजनीतिक क्षमता दिखाने से पहले वह ही मैदान से हटते दिख रहे हैं. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि वह अपने आप को विधानसभा चुनाव के कैम्पेन से दूर रखेंगे. इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डीपीएपी के नेताओं को यह जानकारी दी गई कि गुलाम नबी आजाद अस्वस्थ हैं और संभवत: वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. हालांकि कुछ समय के बाद आधिकारिक तौर पर यह कह दिया गया कि वह प्रचार नहीं करेंगे.
इस वजह से पीछे हटे आजाद
गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''अप्रत्याशित परिस्थितियों को कारण मुझे प्रचार से पीछे हटना पड़ रहा है. प्रत्याशियों को यह देखना चाहिए कि वे मेरी मौजूदगी के बिना प्रचार जारी रख सकते हैं या नहीं. अगर उन्हें लगता है कि मेरी गैरमौजूदगी उनकी संभावना को प्रभावित करेगा, वे अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.'' डीपीएपी के 13 प्रत्याशियों ने पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल किया गया है.
आजाद ने प्रत्याशियों को दिया यह संदेश
हालांकि दोरू सीट के प्रत्याशी एडवोकेट सलीम का कहना है कि उन्हें गुलाम नबी आजाद की ओऱ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, डीपीएपी के प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा कि आजाद साहब ने कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से प्रचार नहीं कर सकते हैं, ऐसे में अगर किसी प्रत्याशी को लगता है कि वे उनकी गैरमौजूदगी में चुनाव नहीं लड़ सकते तो वे उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं.'' निजामी ने कहा कि गुलाब नबी आजाद ने यह पहले चरण के लिए कहा है जिसमें नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है.
शक्ति प्रदर्शन से पहले ही मैदान से हटे आजाद
बता दें कि 2022 में आजाद ने अपनी पार्टी का गठन किया था. यहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो ऐसे में यह आजाद के लिए वास्तव में अपनी क्षमता साबित करने का असली वक्त था लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने सेहत का हवाला देकर प्रचार से हटने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की पार्टी को झटका! इन सीटों से उम्मीदवारों का नॉमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट