Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर में NOTA से भी पीछे AAP और BSP, जानें- इन बड़े नेताओं का क्या रहा हाल?
Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 29 सीटों पर जीत मिली.
Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को इस चुनाव में 29 सीटों पर जीत मिली.
बीजेपी ने 29 सीटें जम्मू संभाग में जीती हैं, जबकि घाटी में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को जहां तीन सीटें मिलीं. जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट पर जीत हासिल कर सकी.
राजनीतिक दलों का वोट शेयर क्या रहा?
वहीं सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इस बार नोटा पर भी लोगों ने भरोसा जताया है. लगभग 84397 के साथ नोटा को 1.48 फीसदी वोट मिला है. अगर बाकी पार्टियों के वोट शेयर की बात करें तो BJP का 25.64 प्रतिशत, INC का 11.97, JKN का 23.43 प्रतिशत, AAP का 0.52 प्रतिशत, AIFB का 0.02 प्रतिशत, BSP का 0.96 प्रतिशत रहा.
इसके अलावा CPI(M) का 0.59 प्रतिशत, JD(U) का 0.13 प्रतिशत, JKNPPB का 0.13 प्रतिशत, JKNPPI का 1.16 प्रतिशत, JKPDP का 8.87 प्रतिशत, NCP का 0.03 प्रतिशत, RASLJP का 0.02 प्रतिशत, SHS (UBT) का 0.05 प्रतिशत, SHSUBT का 0.00 प्रतिशत, SP का 0.14 प्रतिशत और अन्य का 24.83 फीसदी रहा.
इस सीट पर सबसे कम अंतर से हुई जीत
वहीं कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जहां उम्मीदवार कुछ मतों से जीते हैं. दूसरी ओर कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां प्रत्याशी बड़े मतों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है. सबसे कम अंतर से जीत दर्ज करने वाली सीट त्राल विधानसभा रही. यहां पीडीपी के रफीक अहमद नाइक ने कांग्रेस के सुरिंदर सिंह को मात्र 460 वोट से हराया है.
कहां मिली सबसे बड़ी जीत?
सबसे बड़ी जीत की बात करें तो वो भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र सिंह राणा की रही. देवेन्द्र सिंह राणा ने नगरोटा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 30472 वोट से हराया है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्तूबर को वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इन बड़े नेताओं का हाल क्या रहा?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रत्याशी अगा मुंतजिर को हराया है. उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से भी प्रत्याशी रहे, वहां भी उन्होंने जीत दर्ज की है. वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना अपनी सीट नहीं बचा पाए और वे नौशेरा विधानसभा सीट से हार गए. वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी 7,819 मतों के अंतर से जीते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी उम्मदीवार इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा बिजबेहरा सीट से करीब 9 हजार से ज्यादा वोटों से हार गईं. कुपवाड़ा और हंदवाड़ा विधानसभा सीटों से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन मैदान में थे. कुपावड़ा से सज्जाद लोन चुनाव हार गए हैं. उन्हें जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मीर मोहम्मद फैयाज ने हराया है, जबकि हंदवाड़ा सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकमात्र महिला प्रत्याशी शगुन परिहार ने किश्तवाड़ सीट पर जीत हासिल की है. यहां बीजेपी प्रत्याशी को 29 हजार 053 वोट मिले और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता को 28 हजार 532 वोट मिले. इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मुखिया और बड़े बिजनेसमैन सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चन्नापोरा सीट से चुनाव हार गए हैं.