Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर में दस साल के बाद हो रहे चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इस बीच चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे अलगाववादी नेता और अफजल गुरु के भाई ऐजाज गुरु की सीट का क्या हाल रहा.


जम्मू कश्मीर की सोपोर सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे ऐजाज गुरु को चुनाव में बुरी तरह से शिकस्त मिली है. हाल ये कि इस सीट गुरु सिर्फ नोटा से आगे हैं. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है. सोपोर सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से इरशाद रसूल प्रत्याशी बनाए हैं. इसके अलावा अब्दुल राशिद डार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.


बता दें कि चुनाव आयोग के तीन बजे तक के आंकड़े के मुताबिक जम्मू कश्मीर नेशनल कॉनफ्रेंस 35 सीटें जीत चुकी है, जबकि छह सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 22 सीटें जीत चुकी है और सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस पांच सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर पार्टी आगे चल रही है.


साथ ही पीडीपी दो सीटें जीत चुकी है और दो सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने खाता खोलते हुए एक सीट जीत ली है. वहीं यहां एक सीट सीपीआईएम भी एक सीट पर आगे चल रही है. जम्मू कश्मीर में चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है जबकि 3 उम्मीदवार आगेच चल रहे हैं.