Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब रिजल्ट की बारी है. आज (8 अक्टूबर) चुनाव के फाइनल नतीजे आ जाएंगे. हालांकि चुनाव परिणाम से पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि जम्मू-कश्मीर में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला तो यहां सरकार कैसे बनेगी? तो आइए सियासी अंकगणित को समझने की कोशिश करते हैं.


कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सीटें कम हुईं तो?


ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत दिखाया गया है. कांग्रेस और एनसी (NC) की सीटों का पेंच अगर फंसता है तो पीडीपी समर्थन देगी. फारूक अब्दुल्ला भी कह चुके हैं कि पीडीपी के आने से हम मजबूत होंगे.


बीजेपी भी कवायद में जुटी 


वहीं, बीजेपी का कहना है कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. बीजेपी को जम्मू में ज्यादा सीटों की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, सज्जाद लोन और अल्ताफ बुखारी से बीजेपी संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक, संभावित निर्दलीयों से भी बीजेपी ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है. 


रशीद इंजीनियर पर सबकी नजरें


जम्मू कश्मीर में रशीद इंजीनियर पर भी सबकी नजरें टिकी हैं. इंजीनियर लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते रहे हैं. एग्जिट पोल पर रशीद इंजीनियर ने कहा था कि मेरे दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि रशीद किसे अपना समर्थन देते हैं. उनका मानना है कि हमारी पार्टी मजबूत स्तिथि में होगी. रशीद इंजीनियर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुलाकात की थी. 


जम्मू कश्मीर का जादुई आंकड़ा 48


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं. वहीं, पांच सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करेंगे. जिसके बाद कुल सीट 95 हो जाएगी. अब 95 सीटों वाली विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 48 होगा.


‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ एग्जिट पोल


इस एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है. इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.


‘एक्सिस माय इंडिया-द रेड माइक’ का एग्जिट पोल


इस एग्जिट पोल का अनुमान है कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35-45 सीट मिल सकती है. बीजेपी के खाते में 24-34 सीट जा सकती हैं. पीडीपी को चार से छह, सांसद इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को तीन से 8 सीट मिलने की संभावना है.  


‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ का एग्जिट पोल


जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 28-30 सीट मिल सकती हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं. इस सर्वेक्षण में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


‘दैनिक भास्कर’ का एग्जिट पोल क्या?


‘दैनिक भास्कर’ के सर्वे में इस बात की संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और बीजेपी को 20-25 सीट मिल सकती हैं. इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.


‘पीपुल्स पल्स’ का एग्जिट पोल


‘पीपुल्स पल्स’ के एग्जिट पोल अनुमान के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 46-50 सीट मिलने का अनुमान जताया है. उसके सर्वेक्षण के मुताबिक, बीजेपी को 23-27 सीट मिल सकती हैं. 


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election Results 2024 Live Coverage: जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें