Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत हासिल हुई है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदर्शन की सराहना की थी. इसके बाद अब उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री की ओर से बधाई संदेश पर उन्हें शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमें स्टेटहुड का दर्जा मिले.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''लोगों ने बहुत उम्मीद जताई है. हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है. हम उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द हमें स्टेटहुड का दर्जा मिले. 
370 पर हमारा स्टेंड वही है जो पहले था.''






गठबंधन का नेता तय होने के बाद राजभवन जाएंगे- उमर


NC नेता ने आगे कहा, ''विधायक दल के नेता को चुने जाने दीजिए, फिर गठबंधन का नेता तय किया जाएगा और हम राजभवन जाएंगे और शपथ की तारीख लेंगे. पीएम मोदी ने हमें बधाई दी और मैंने उन्हें धन्यवाद दिया. मैंने उनसे कहा कि हम आशा करते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सहयोगात्मक माहौल में मिलकर काम करेंगे. 


केंद्र के साथ रचनात्मक संबंध की उम्मीद- उमर अब्दुल्ला


उन्होंने आगे कहा कि हम संघवाद की सच्ची भावना में रचनात्मक संबंध की आशा करते हैं ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग निरंतर विकास और सुशासन से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के साथ रचनात्मक संबंध की उम्मीद करती है.


पीएम मोदी ने क्या कहा?


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ''मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेकेएनसी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं.'' बता दें कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 42 सीट के साथ जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और वह अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. कांग्रेस को इस चुनाव में 6 सीटों पर जीत मिली है.


ये भी पढ़ें:


कौन हैं जम्मू-कश्मीर में जीत दर्ज करने वाली शगुन परिहार? इन महिला उम्मीदवारों ने भी मारी बाजी