Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) घोषित हो गए. इस चुनाव में सात निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. कांग्रेस छोड़कर जम्मू क्षेत्र की छंब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सतीश शर्मा (Satish Sharma) ने बीजेपी उम्मीदवार राजीव शर्मा को 6,929 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता.


पूर्व कांग्रेस मंत्री मदन लाल शर्मा के बेटे सतीश शर्मा को 33,985 वोट मिले. पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद, जिन्होंने तीन बार यह सीट जीती थी, 16,449 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इंदरवाल में निर्दलीय उम्मीदवार प्यारेलाल शर्मा ने वरिष्ठ नेता गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी. शर्मा को 14,195 वोट मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे सरूरी को 13,552 मत प्राप्त हुए.


बनी में निर्दलीय उम्मीदवार रामेश्वर सिंह की जीत


बनी में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवन लाल को 2,048 मतों से हराया. सिंह को 18,672 वोट मिले जबकि लाल को 16,624 प्राप्त हुए. सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बागी नेता चौधरी मोहम्मद अकरम ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज को 8,851 मतों के अंतर से हराया. अकरम को 34,201 वोट मिले.


थानामंडी सीट से निर्दलीय इकबाल खान जीते


निर्दलीय उम्मीदवार मुजफ्फर इकबाल खान ने BJP उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मलिक को 6,179 वोटों के अंतर से हराकर थानामंडी सीट जीती. खान को 32,645 वोट मिले. लंगेट विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद शेख ने 25,984 वोट हासिल किए और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इरफान सुल्तान पंडितपुरी को 1,602 वोटों के अंतर से हराया. इसी तरह, शब्बीर अहमद कुल्ले ने शोपियां सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख मोहम्मद रफी को 1,207 वोटों के अंतर से हराया. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 346 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.


इसी तरह, शब्बीर अहमद कुल्ले ने शोपियां सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख मोहम्मद रफी को 1,207 वोटों के अंतर से हराया.जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 346 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.


ये भी पढ़ें:


Jammu Kashmir Assembly Results 2024: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मान ली हार, जानें- उनकी पार्टी PDP का हाल