जम्मू-कश्मीर में सीएम कौन होगा, नतीजों से पहले जानें सर्वे में कौन है नेता पहली पसंद?
Jammu Kashmir Election Result: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. यहां तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुआ था.
Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर में आज मतगणना के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. यहां भी हार जीत से लेकर सीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज है. नतीजों से पहले एक सर्वे किया गया है, जिसमें सीएम को लेकर कौन नेता लोगों की पहली पसंद है, इस बात का जिक्र किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. दोनों दलों ने औपचारिक रूप से सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. केंद्रशासित प्रदेश में कांग्रेस-एनसी गठबंधन अगर जीतती है कि तो उमर अब्दुल्ला का नाम आगे आ सकता है.
सीएम फेस पर उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था?
उमर अब्दुल्ला सीएम रह चुके हैं. चुनाव के दौरान सीएम फेस से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा था कि पहले नंबर (नतीजे) आने दीजिए. उमर अब्दुल्ला दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें बड़गाम और गांदरबल विधानसभा सीट है. वहीं, महबूबा मुफ्ती चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन सीएम रह चुकी हैं.
सर्वे में कौन नेता CM को लेकर पहली पसंद?
इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, उमर अबदुल्ला को सबसे ज्यादा 39.30 फीसदी लोगों ने सीएम की पसंद बताया है. वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना दूसरे नंबर पर हैं. 12.10 फीसदी लोगों ने उन्हें पसंद किया है. रवींद्र रैना नौशेरा से उम्मीदवार हैं.उन्होंने चुनाव में बीजेपी के प्रचार को लीड किया.
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को 8.7 फीसदी लोगों ने सीएम को लेकर अपनी पसंद बताया है. जबकि अन्य को 16.70 फीसदी, वहीं 23.20 फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते' का जवाब दिया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुआ था. जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल पर और साल 2019 में राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने के बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा के नतीजों का पूरे देश की राजनीति पर फर्क पड़ेगा', दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान