Jammu Kashmir Election Results News: जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. कुछ सीटों पर नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं. निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने चार और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीटें जीत ली हैं. बीजेपी के रणबीर सिंह पठानिया, बलवंत सिंह मनकोटिया, दर्शन कुमार और अरविंद गुप्ता ने जीत दर्ज की है. उधर, इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नाजिर अहमद खान, सलमान सागर और तनवीर सादिक विजयी घोषित हुए हैं. डोडा विधानसभा से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भी जीत हासिल कर ली है.
रणबीर सिंह पठानिया ने उधमपुर पूर्व, बलवंत सिंह ने चिनैनी, सतीश कुमार शर्मा ने बिलावर, दर्शन कुमार ने बसोहली, अरविंद गुप्ता ने जम्मू पश्चिम से चुनाव जीत लिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नाजिर अहमद ने गुरेज, सलमान सागर ने हजरत बल और तनवीर सादिक ने जदीबल से चुनाव जीता है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर आगे
बीजेपी अभी 24 सीटों पर आगे हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हए हुए है. वहीं, कांग्रेस छह सीटों पर आगे हैं. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी 3 सीटों पर, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस 1 सीट पर, सीपीआआई-एम एक सीट पर आगे है. इसके अलावा सात निर्दलीय भी बढ़त बनाए हुए हैं. जिन सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं उनमें से किसी सीट पर पांच राउंड, किसी पर आठ, किसी पर 12, किसी पर 15 और किसी पर 18 राउंड की गिनती हुई है.
इन सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
बीजेपी जम्मू रीजन की कई सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने किश्तवाड़, पाडेर- नागसेनी, भदरवाह, डोडा पश्चिम, रियासी, श्री माता वैष्णी देवी, उधमपुर पश्चिम, रामनगर, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़, सांबा, विजयपुर,बिश्नाह, सुचेतगढ़, आरएस पुरा- जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू उत्तर, मढ़, अखनूर, कालाकोट- सुंदरबानी में बढ़त बना रखी है.
य़े भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में BJP को वोट शेयर में बंपर फायदा, जानें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का हाल