Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस और एनसी आगे हैं. वहीं बीजेपी पीछे चल रही है . भारत निर्वाचन आयोग के 9.30 बजे तक के डेटा के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस 33, BJP 20 और PDP 2 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. इसके अलावा जेपी 1 और अन्य चार पर आगे हैं.
समाचार लिखे जाने तक कुल 71 सीटों के रुझान आ चुके थे. राज्य में बसपा 1 सीट पर आगे है. वहीं गुलाम नबी आजाद की डीएपीपी 1 सीट पर आगे चल रही है.
मतगणना को लेकर पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा, 'पुलवामा जिले में 4 निर्वाचन क्षेत्र हैं और उन सभी में वोटों की गिनती चल रही है, हमने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है.हमने कुछ जगहों को चिह्नित किया है जहां हमने व्यापक पुलिस बल तैनात किया है। हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि चुनाव के बाद विजय जुलूस शांतिपूर्ण हो और कोई अप्रिय घटना न हो।'
तीन फेज में हुए थे चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के लिए सितंबर-अक्टूबर में पड़े वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई. श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है. साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर और आम तौर पर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं.जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं.
विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतगणना में शामिल कर्मचारियों के अलावा सिर्फ उम्मीदवारों के प्राधिकृत एजेंटों को ही मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति है.जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर ओवरऑल 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Jammu & Kashmir के Exit Poll में क्या?
जम्मू-कश्मीर में अधिकतर एग्जिट पोल ने कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बढ़त मिलने की बात कही है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एग्जिट पोल वास्तविक चुनाव नतीजों के कितने करीब साबित होते हैं.
Jammu Kashmir में बीजेपी को रुझानों में झटका, कांग्रेस और NC ने हासिल किया बहुमत