Jammu Kashmir Election Result: जम्मू-कश्मीर में मतगणना 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. वोटिंग के बाद अब निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं जिसके लिए निर्वाचन आयोग और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तगड़ी तैयारी है. एबीपी न्यूज़ आपको सबसे तेज और सीट नतीजे देगा.
चुनाव में किस्मत आजमा रहे एक हजार से अधिक प्रत्याशी भी मंगलवार सुबह का इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए एक-एक पल भारी हो रहा है. जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव 10 साल के बाद हुआ है. यह चुनाव भी सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कराया गया है. एक दशक के इंतजार के बाद चुनाव होने से राजनीतिक पार्टियों से लेकर मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा.
जम्मू-कश्मीर में कितनी वोटिंग?
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हुए. यहां पहले चरण में 61.38 फीसदी, दूसरे चऱण में 57.31 फीसदी और आखिरी चरण में 68.72 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान का कुल प्रतिशत 63.45 है जो 2014 की तुलना में करीब दो फीसदी कम है.
जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और फिर यहां से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह चुनाव हुआ है. यह चुनाव बीजेपी के लिए भी अहम है क्योंकि उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ये दो अहम फैसले किए हैं. वहीं, इन दोनों फैसलों का विरोध कर रही कांग्रेस इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव मैदान में है. पीडीपी अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा भी कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने भी प्रत्याशी उतारे हैं. इस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी अपना ध्यान खींचा है.
चुनाव के सटीक नतीजे देखने के लिए एबीपी न्यूज़ के विभिन्न प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें. लाइव टीवी, एबीपी न्यूज की हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइट, एबीपी नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर भी पल-पल के अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
कहां-कहां देख सकते हैं रिजल्ट-
लाइव टीवी: https://news.abplive.
एबीपी लाइव (English): https://news.
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.
ये भी पढ़ें- '...तब तक सरकार नहीं बनाएं', इंजीनियर रशीद की मांग ने बढ़ाई जम्मू-कश्मीर में टेंशन