Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, BJP की सीटों ने सबको चौंकाया
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: जेके में विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी और BJP पहले से बेहतर प्रदर्शन कर नंबर दो की पार्टी बनी.
LIVE
Background
Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आखिर वो घड़ी आ गई है जिसका इंतजार अखाड़े में उतरी राजनीतिक पार्टियां कर रही थीं. किस पार्टी को सत्ता की चाबी मिलेगी और किसके हाथ मायूसी लगेगी, यह आज साफ हो गया है.
10 साल के बाद बदले हुए हालात के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं लेकिन मुख्य राजनीतिक पार्टियां वहीं हैं. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इससे लद्दाख को अलग कर दिया गया है. अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है. प्रदर्शन का केंद्र बिंदू रहे लाल चौक अब तिरंगों से सजा नजर आता है लेकिन इस राज्य के राजनीतिक पार्टियों की चुनौतियां वहीं हैं. यहां कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस, कभी कांग्रेस तो कभी पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार रही. इस चुनाव में किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा वह कुछ देर में साफ हो जाएगा.
फारूक के बेटे और महबूबा की बेटी भी मैदान में
फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस के साथ चुनाव के मैदान में है. प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (बडगाम और गंदेरबल, दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा (बटमालू) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (नौशेरा सीट) शामिल हैं.
अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर (डूरू), पीडीपी नेता वहीद पारा (पुलवामा), इल्तिजा मुफ्ती (बिजबेहरा), ‘जम्मू एंड कश्मीर-अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चनापुरा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (कुलगाम) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग और तारा चंद शामिल हैं.
शनिवार को आए एग्जिट पोल में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त हासिल होती दिखाई गई है. बीजेपी इस चुनाव में चमत्कार कर सकती है. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी, गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी और लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी भी मैदान में है.
जम्मू-कश्मीर में इस बार विधानसभा सीटों की संख्या बढा़ई गई. पहले यहां 87 सीटें थी, तब लद्दाख भी इसका हिस्सा था लेकिन लद्दाख को हटाए जाने के बाद भी यहां सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां 56 सीटों पर और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 62 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पीडीपी के 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. जम्मू कश्मीर में इस बार कुल 63.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला का दावा- जम्मू कश्मीर में बनेगी गठबंधन सरकार, PDP के रुख पर क्यों कहा- 'उनको भी मुबारक'
Jammu Kashmir Election Result: नेशनल कॉन्फ्रेंस बनी सबसे बड़ी पार्टी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीटों पर चुनाव परिणाम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस 1, आप 1, सीपीआई-एम 1 और निर्दलीय 7 शामिल हैं.
Jammu Kashmir Election Result 2024: 'अब यहां के मामले में दखल बंद करे केंद्र', महबूब मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद पीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब केंद्र सरकार को चाहिए कि ?वो यहां की सरकार को बिना किसी हस्तक्षेप के काम करने देना चाहिए.
Jammu Kashmir Election 2024: जीत मिलते ही सज्जाद गनी लोन ने केंद्र से की बड़ी मांग
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सीट से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी जीत है. हम जीत गए हैं. मैं केंद्र से अपील करूंगा कि वह प्रयोग करना बंद करे. मुझे लगता है कि उन्हें राज्य का दर्जा देना चाहिए. इस क्षेत्र के लोगों को शांति से रहने देना चाहिए."
Jammu Kashmir Election 2024: 'दो राज्यों को कर दिया कांग्रेस मुक्त', जी किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने चुनाव परिणाम के रुझानो पर कहा, "NC ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया. उन्होंने बहुत कुछ कहा, लेकिन इतना करने के बाद भी जम्मू और कश्मीर में हमें अच्छी सीटें मिली हैं. राहुल गांधी बार-बार कहते रहे कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कम हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. हरियाणा को हमने कांग्रेस मुक्त कर दिया है और जम्मू-कश्मीर भी कांग्रेस मुक्त हो गया है."
Jammu Kashmir Election 2024: 'बीजेपी की नीति पर जनता ने दी सहमति', जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मिली सियासी सफलता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब कच्चे मकान पक्के बने तो किसी से ये नहीं पूछा गया कि घर किस जाति या धर्म का है. बीजेपी की राजनीति में एक अलग कार्यशैली है, उसी पर लोगों ने अपनी सहमति दी है. यही आप हरियाणा में भी देख रहे हैं और यही आप जम्मू-कश्मीर में भी देख रहे हैं."