Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, BJP की सीटों ने सबको चौंकाया

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: जेके में विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी और BJP पहले से बेहतर प्रदर्शन कर नंबर दो की पार्टी बनी.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 08 Oct 2024 04:02 PM
Jammu Kashmir Election Result: नेशनल कॉन्फ्रेंस बनी सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीटों पर चुनाव परिणाम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी 3, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस 1, आप 1, सीपीआई-एम 1 और निर्दलीय 7 शामिल हैं. 

Jammu Kashmir Election Result 2024: 'अब यहां के मामले में दखल बंद करे केंद्र', महबूब मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद पीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब केंद्र सरकार को चाहिए कि ?वो यहां की सरकार को बिना किसी हस्तक्षेप के काम करने देना चाहिए.

Jammu Kashmir Election 2024: जीत मिलते ही सज्जाद गनी लोन ने केंद्र से की बड़ी मांग 

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सीट से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी जीत है. हम जीत गए हैं. मैं केंद्र से अपील करूंगा कि वह प्रयोग करना बंद करे. मुझे लगता है कि उन्हें राज्य का दर्जा देना चाहिए. इस क्षेत्र के लोगों को शांति से रहने देना चाहिए."

Jammu Kashmir Election 2024: 'दो राज्यों को कर दिया कांग्रेस मुक्त', जी किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री और  जम्मू-कश्मीर बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने चुनाव परिणाम के रुझानो पर कहा, "NC ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया. उन्होंने बहुत कुछ कहा, लेकिन इतना करने के बाद भी जम्मू और कश्मीर में हमें अच्छी सीटें मिली हैं. राहुल गांधी बार-बार कहते रहे कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कम हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. हरियाणा को हमने कांग्रेस मुक्त कर दिया है और जम्मू-कश्मीर भी कांग्रेस मुक्त हो गया है."

Jammu Kashmir Election 2024: 'बीजेपी की नीति पर जनता ने दी सहमति', जितेंद्र सिंह 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मिली सियासी सफलता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब कच्चे मकान पक्के बने तो किसी से ये नहीं पूछा गया कि घर किस जाति या धर्म का है. बीजेपी की राजनीति में एक अलग कार्यशैली है, उसी पर लोगों ने अपनी सहमति दी है. यही आप हरियाणा में भी देख रहे हैं और यही आप जम्मू-कश्मीर में भी देख रहे हैं."

Jammu Kashmir Election 2024: बडगाम सीट से जीते उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा. मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा. JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी.


यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना था. विरोधी हमें खत्म करने के लिए मैदान में आए थे. उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा. अब हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें.

Jammu Kashmir Election 2024: 'बीजेपी बनाएगी सरकार', अरविंद गुप्ता का दावा 

भारतीय जनता पार्टी के जम्मू वेस्ट से उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 77 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब न केवल जम्मू कश्मीर में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बल्कि जम्मू कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री डोगरा होगा.  

Jammu Kashmir Election 2024: EC ने की 16 सीटों पर चुनाव परिणाम की घोषणा 

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी है. इनमें सात सीटों पर बीजेपी और छह सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. एक सीट पर जेकेपीडीपी तो दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. 

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू नॉर्थ जीते बीजेपी के शाम लाल शर्मा 

जम्मू-कश्मीर के जम्मू उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शाम लाल शर्मा चुनाव जीते.

Jammu Kashmir Election 2024: डोडा विधानसभा सीट AAP प्रत्याशी आगे 

जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक करीब 4000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

Jammu Kashmir Election 2024:  8 में से 5 सीटों पर BJP की जीत 

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने आठ विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं. इनमें बीजेपी के पांच और तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. 


बीजेपी के विजेता प्रत्याशी 


बीजेपी के प्रत्याशियों में उधमपुर पूर्व रणबीर सिंह पठानिया, चेनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, बसोहली से दर्शन कुमार और जम्मू पश्चिम अरविंद गुप्ता शामिल हैं. 


नेशनल कॉन्फ्रेस के विजेता प्रत्याशी 


नेशनल कॉन्फ्रेस के विजेता प्रत्याशियों में गुरेज (एसटी) सीट से नजीर अहमद खान, हजरतबल से सलमान सागर और जदीबल से तनवीर सादिक का नाम शामिल है. 

Jammu Kashmir Election 2024: एनसी और बीजेपी के दो प्रत्याशी जीते 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के चार सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. इनमें दो पर नेशनल कॉन्फ्रेस तो दो पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत हासिल करने में कामयाबी मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुरेज एसटी सीट से नजीर अहमद खान और हजरतबल से सलमान सागर चुनाव जीते हैं. वहीं बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें उधमपुर ईस्ट से रणबीर सिंह पठानियां और बासोहली से दर्शन कुमार चुनावी जीते हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result Live 2024: जेके कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "मैं मतगणना के रुझानों से मैं बहुत खुश हूं. मैं कहता रहा हूं कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. मैं, अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि अंतिम परिणाम भी इसी के अनुरूप होंगे. हम एक स्थिर और समावेशी सरकार चाहते हैं, जिसके जरिए हम एक नया संघर्ष शुरू कर सकें, जो और भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा. कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल जो बीजेपी को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में है, उसका गठबंधन में हार्दिक स्वागत है."

Jammu-Kashmir Election Result 2024: सज्जाद गनी लोन 964 मतों से आगे 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पांच राउंड की काउंटिंग के बाद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 964 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

Jammu-Kashmir Election Result: 'BJP का प्रदर्शन उम्मीद से कम', शाजिया इल्मी

दिल्ली बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने अभी तक मतगणना को लेकर मिले रुझानों पर कहा, "जम्मू से हमें ज्यादा उम्मीदें थीं और वहां से बेहतर नतीजे की उम्मीद थी. हालांकि, वहां से आंकड़े बेहतर होने चाहिए थे और मेरा मानना ​​है कि वे बेहतर होंगे."

Jammu-Kashmir Election Result 2024: कुलगाम में CPI-M 3654 मतों से आगे 

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतगणना के 21वें राउंड के बाद सीपीआई (एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से 3654 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

Jammu-Kashmir Election Result: अल्ताफ बुखारी 3490 वोट से पीछे 

चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 13 में से 6 राउंड की काउंटिंग के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चन्नपोरा निर्वाचन क्षेत्र से 3,490 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं.

Jammu-Kashmir Election Result: NC को BJP से भी कम मिले वोट, लेकिन सीटें सबसे ज्यादा 

जम्मू-कश्मीर चुनाव में अभी तक के रुझानों में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इसके उलट कम वोट मिलने के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी को अभी तक के रुझानों में 26.49 प्रतिशत, आईएनसी को 12.54 प्रतिशत वोट, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23.14 प्रतिशत, पीडीपी को 8 प्रतिशत, निर्दलियों को 24.74 प्रतिशत तो शेष वोट अन्य को मिले हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result: इल्तिजा ने स्वीकार की हार, जानें किसका जताया आभार 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख मे​हबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट कर जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा है कि बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का भी उन्होंने आभार जताया है. 





Jammu-Kashmir Election Result: 'भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव', BJP नेता आशीष सूद

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सह-प्रभारी आशीष सूद ने अभी तक के मतगणनों के रुझानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मेरा कहना है कि जो भी जनता का निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन अभी इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी है, 10 राउंड में से अगर 3 राउंड की गिनती हुई है तो अभी बहुत कुछ होना बाकी है. बीजेपी को व्यापक जनसमर्थन मिला है. हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे."

Jammu-Kashmir Election Result: 'JK में पहली बार बनेगी BJP सरकार', अल्फाफ ठाकुर

जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "हमें तीसरे या चौथे दौर तक मतगणना का इंतजार करना होगा. हमारा अनुमान है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. जिस तरह से हमने हरियाणा को बचाया है, उसी तरह से हम जम्मू-कश्मीर में भी जीतेंगे और पहली बार हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगी."

Jammu-Kashmir Election Result 2024: ईसी के रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत 

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग की ओर से 10.18 बजे पर जारी 90 विधानसभा सीटों के रुझानों के मुताबिक अनुसार जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 8, बीजेपी 28, पीडीपी 3, जेपीसी 2, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.





Jammu-Kashmir Election Result: चुनाव परिणाम आने से पहले BJP पर बिफरे कांग्रेस नेता, जानें क्यों?

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता रविंदर शर्मा ने मंगलवार को मतगणना के बीच कहा, " काउंटिंग के रुझान हमारे अनुमान के मुताबिक हैं. कांग्रेस-एनसी को बढ़त मिल रही है, वे पूर्ण बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे. हरियाणा में भी कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. देश में बदलाव का माहौल है. बीजेपी एक-एक करके सभी राज्यों को खो रही है. कुछ समय में सब कुछ साफ हो जाएगा. बीजेपी को सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिले, कश्मीर घाटी की 47 सीटों में से वे केवल 19 सीटों पर ही बीजेपी लड़ी. वे यह भी नहीं बता रहे हैं कि उनके सहयोगी कौन हैं? हालांकि लोग जानते हैं कि बीजेपी  सत्ता हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी, लेकिन वे बेनकाब हो चुके हैं और लोग उन्हें शासन करने का मौका नहीं देंगे, जिस तरह से उन्होंने 5 विधायकों को नामित किया है, उन्होंने अपने तरीके सोचे हुए थे. हमें विश्वास है कि हमारे पास पूर्ण बहुमत होगा और बीजेपी सफल नहीं होगी."





Jammu-Kashmir Election Result: एनसी के नेता ने क्यों कहा? JK के वोटर्स को मेरा सलाम 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता के मुताबिक, "एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने वाला है. इसमें कोई संदेह नहीं है. हम जम्मू-कश्मीर के लोगों और नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर भरोसा जताने वाले मतदाताओं को सलाम करते हैं. आप स्क्रीन पर हमारी संख्या बढ़ती हुई देख सकते हैं. हमें पहले ही वोट मिल चुके हैं और हमारी संख्या बढ़ती जा रही है. मेरा मानना ​​है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हम पर भरोसा जताया है और वे हमारे सम्मान के हकदार हैं."

Jammu-Kashmir Election Result: 'JK में बनेगी हमारी सरकार', BJP नेता हरीश खुराना बोले 

दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार बनाएगी और हरियाणा में हम 40 से 42 सीटें जीतेंगे. नतीजे जो भी हों, बीजेपी ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र को सलाम करती है और उसे स्वीकार करती है. हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो हारने पर EVM को दोष देंगे, जो भी नतीजे होंगे हम उन्हें स्वीकार करेंगे. अभी जो रिपोर्ट मिल रही है उसके मुताबिक हम एक से दो घंटे में जरूर जीतेंगे."

Jammu-Kashmir Election Result: 'इस बार JK को मिलेगी मजबूत सरकार', JKPC प्रत्यशी का दावा 

जम्मू और कश्मीर की पुंछ हवेली विधानसभा सीट से जेकेपीसी उम्मीदवार रिधम प्रीत सिंह सूदन ने कहा, "हम जनता के फैसले का स्वागत करेंगे. मुझे उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत सरकार मिलेगी."

Jammu-Kashmir Election Result: 'JK में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव', PDP प्रत्याशी का दावा 

जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पुंछ हवेली विधानसभा सीट से प्रत्याशी शमीम अहमद ने कहा, "यह पहली बार है कि 97 हजार लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. मेरा मानना ​​है कि जो भी फैसला होगा, वह लोगों के लिए अच्छा होगा. यह भी पहली बार है कि लोगों ने जाति और धर्म से हटकर मतदान किया. हमें विश्वास है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं."





Jammu-Kashmir Election Result: एक बार फिर उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं. कुछ देर पहले उमर अब्दुल्ला गांदरबल से पिछड़ गए थे.



Jammu-Kashmir Election 2024: वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा आगे 

जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. माता वैष्णो देवी सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा आगे चल रहे हैं. 



Jammu-Kashmir Election: रविंद्र रैना नौशेरा सीट से पीछे 

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने के बाद एक बार फिर पीछे हो गए हैं.



Jammu-Kashmir Election Result: बिजबेहरा सीट पर इल्तिजा मुफ्ती पीछे 

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से काउंटिंग जारी है. सभी सीटों से शुरुआती रुझान भी आ गए हैं. बिजबेहरा सीट से पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम रहीं मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं.




 

Jammu-Kashmir Election Result 2024: इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पीछे

पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं.

Jammu-Kashmir Election Result: कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत

हरियाणा के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठब्ंधन को बहुमत मिल गया है. सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. 90 में से 46 सीटों पर एनसी-कांग्रेस गठबंधन आगे तो बीजेपी के प्रत्याशी 28 सीटों पर आगे हैं. अन्य उम्मीदवाद 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू में बीजेपी को झटका

जम्मू संभाग की 43 विधानसभा सीटों में इस बार बीजेपी को अभी तक के रुझानों में झटका लगा है. बीजेपी प्रत्याशी 23 सीटों पर आगे हैं, जो पार्टी के अनुमानों से कम है. वहीं कांग्रेस के 14 और छह सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result 2024: त्रिशंकु विधानसभा के आसार 

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर जारी काउंटिंग में अब तक के रुझानों के मुताबिक वहां पर त्रिशंकु विधानसभा बनने के संकेत मिल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में एनसी 43, बीजेपी 29 और 17 सीटों पर अन्य प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

Jammu-Kashmir Election Result 2024: नौशेरा से रविंद्र रैना आगे

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से आगे चल रहे हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result: 'NC-कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार', उमर अब्दुल्ला

एनसी के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने एलजी द्वारा 5 विधायकों को नामित करने के सवाल पर कहा कि सरकार बनने दीजिए और उसके बाद एलजी साहब चुनी हुई सरकार के हिसाब से उन सदस्यों का चयन करें. पीडीएम प्रमुख महबूूबा पर उन्होंने कहा कि न उन्होंने समर्थन दिया है, न हमने अभी मांगा है. अब जो होगा परिणाम के बाद होगा. उसके बाद सारे दल देखेंगें कि क्या हो सकता है? मैं एक्जिट पोल पर नहीं जाऊंगा, जो होगा लंच के बाद बात करूंगा.

Jammu-Kashmir Election Result:'जो भी सरकार बने जनता की सुने', इंजीनियर रशीद 

अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों पर कहा, "मेरा विजन कश्मीर के लिए ये है कि मेरे सपनों का कश्मीर बनें जहां शांति हो और सब मिलकर रहें. जो भी सरकार बने वो लोगों की सुने. चुनाव के दौरान हमने अपनी कैंपेन चलाई. लोगों का फैसला हमें स्वीकार होगा. लोगों के फैसले का सम्मान किया जाएगा."





Jammu-Kashmir Election Result Live: जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रूझान दिलचस्प 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रचार की तरह वोटों काउंटिंग के शुरुआत दौर के रुझानों के मुताबिक काफी रोचक हो गया है. एनसी-बीजेपी में मुकाबला है तो निर्दलीय प्रत्याशी भी दमदार तरीके से मैदान में डटे हैं. अभी तक 90 में से 68 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इनमें एनसी 30, बीजेपी 24 और निर्दलीय उम्मीदवार 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result 2024: उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और एनसी के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझानों में दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. वह बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result: NC-BJP में कांटे की टक्कर, दोनों 13-13 सीटों पर आगे 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के 31 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस 13, बीजेपी 13 और पांच सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result: एनसी 11 तो बीजेपी सात पर आगे 

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हो रही है. अभी तक की गिनती में एनसी 11 और बीजेपी सात और तीन पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं. 

Jammu Kashmir Election Result: 'अगला CM होगा डोगरा', BJP नेता का दावा

भारतीय जनता पार्टी के जम्मू वेस्ट से उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 77 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब न केवल जम्मू-कश्मीर में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बल्कि केंद्रशासित प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री डोगरा होगा.

Jammu-Kashmir Election Result 2024: उमर अब्दुल्ला ने किया जीत का दावा 

एनसी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रहे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को एक्स पोस्ट कर पार्टी के सभी साथियों और सहयोगियों को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा है कि हमने चुनाव के दौरान अच्छी लड़ाई लड़ी. इंशाअल्लाह, नतीजे भी हमारे पक्ष में आएंगे.

Jammu-Kashmir Election Result: सुरक्षा का सख्त पहरा 

जम्मू-कश्मीर में आज मतगणना को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी को भी नियमों के उल्लंघन करने की इजाजत नहीं है. शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस के जवान तैनात हैं. 

Jammu-Kashmir Election Result Live: मतगणना शुरू से पहले किया हवन

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंद्र रैना ने मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने से पहले पहले हवन किया. उन्होंने पार्टी की जीत के लिए ईश्वर से मंगल कामना की.

Jammu-Kashmir Election Result: बीजेपी बनाएगी सरकार 

जम्मू और कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने वोटों की गिनती से पहले कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि शाम तक जो चुनाव परिणाम आएंगे, उसके आधार पर बीजेपी सरकार बनाएगी."





बैकग्राउंड

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आखिर वो घड़ी आ गई है जिसका इंतजार अखाड़े में उतरी राजनीतिक पार्टियां कर रही थीं. किस पार्टी को सत्ता की चाबी मिलेगी और किसके हाथ मायूसी लगेगी, यह आज साफ हो गया है.


10 साल के बाद बदले हुए हालात के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं लेकिन मुख्य राजनीतिक पार्टियां वहीं हैं. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इससे लद्दाख को अलग कर दिया गया है. अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है. प्रदर्शन का केंद्र बिंदू रहे लाल चौक अब तिरंगों से सजा नजर आता है लेकिन इस राज्य के राजनीतिक पार्टियों की चुनौतियां वहीं हैं. यहां कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस, कभी कांग्रेस तो कभी पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार रही. इस चुनाव में किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा वह कुछ देर में साफ हो जाएगा. 


फारूक के बेटे और महबूबा की बेटी भी मैदान में
फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस के साथ चुनाव के मैदान में है. प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (बडगाम और गंदेरबल, दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा (बटमालू) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (नौशेरा सीट) शामिल हैं.


अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर (डूरू), पीडीपी नेता वहीद पारा (पुलवामा), इल्तिजा मुफ्ती (बिजबेहरा), ‘जम्मू एंड कश्मीर-अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चनापुरा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (कुलगाम) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग और तारा चंद शामिल हैं. 


शनिवार को आए एग्जिट पोल में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त हासिल होती दिखाई गई है. बीजेपी इस चुनाव में चमत्कार कर सकती है. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी, गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी और लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी भी मैदान में है.


जम्मू-कश्मीर में इस बार विधानसभा सीटों की संख्या बढा़ई गई. पहले यहां 87 सीटें थी, तब लद्दाख भी इसका हिस्सा था लेकिन लद्दाख को हटाए जाने के बाद भी यहां सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां 56 सीटों पर और कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 62 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पीडीपी के 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. जम्मू कश्मीर में इस बार कुल 63.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 


ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला का दावा- जम्मू कश्मीर में बनेगी गठबंधन सरकार, PDP के रुख पर क्यों कहा- 'उनको भी मुबारक'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.