Jammu Kashmir Election Results: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पक्ष में आए हैं. यहां बीजेपी को 29 सीटों पर बढ़त हैं और फारूक अब्दुल्ला की 41 सीटों पर बढ़त बनी हुई है. वहीं, कांग्रेस भी  6 सीटें ला रही है. इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती की पार्टी 4 और निर्दलीय सात सीटें लाते दिख रहे हैं. 


अगर बात करें महाराष्ट्र के स्थानीय दलों की, तो अजित पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने भी जम्मू-कश्मीर में अपने प्रत्याशी उतारे थे. इलेक्शन रिजल्ट में अजित पवार की NCP को 0.04 फीसदी वोट तो वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT को 0.05 फीसदी वोट शेयर मिला है. 


अजित पवार के जम्मू-कश्मीर में 19 उम्मीदवार
महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली एनसीपी ने जम्मू-कश्मीर में अलग लड़ने का ऐलान किया था. एनसीपी ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल से एडवोकेट मोहम्मद अल्ताफ, हज़रतबल से हनीफ खान, खानयार से निसार अहमद, हब्बकं दाई से ज़ाहिद बशीर, लाल चौक से समीर अहमद, चेनापोरा से हाजी परवेज, जदीबल से रियाज अहमद, ईदगाह से कैसर अहमद, सेंट्रल से नूर मोहम्मद शेख, बड़गाम से संजय कौल, बीरवाह से नजीर अहमद, खान साहिब से शेहनाज़ हुसैन, चरार ए शरीफ से अब्दुल सलाम, चढूरा से तारीक अहमद, रियासी से ताराचंद और माता वेष्णोदेवी से अशोक कुमार को टिकट दिया था. 


इससे पहले पहली लिस्ट में अजित पवार की एनसीपी ने जम्मू कश्मीर के त्राल, पुलवामा और राजपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने त्राल से मोहम्मद यूसुफ हजाम को पार्टी की प्रत्याशी बनाया था. वहीं पुलवामा से इश्तियाक अहमद शेख को टिकट देने का ऐलान किया था. इसके अलावा राजपुरा से अरुण कुमार रैना के नाम का ऐलान किया गया था.


उद्धव गुट ने उतारे थे 20 उम्मीदवार
शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने बताया था कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं और पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.