(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंजीनियर रशीद की जमानत पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा, BJP का किया जिक्र
Jammu Kashmir Assembly Elections2024: फारूक अब्दुल्ला ने एकबार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है. फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि अगर चीन से बात हो सकती है तो फिर पाकिस्तान से क्यों नहीं.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्या उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को उनके पिता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मनाया था? इस सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह सवाल उमर से ही पूछा जाना चाहिए. उमर ने इंजीनियर रशीद को बेल मिलने के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी और तंज करते हुए कहा, ''दिल्ली को मुबारक!''
उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता वह चुनाव नहीं लडे़ंगे. लेकिन अब वह दो-दो सीटों गांदरबल और बडगाम से चुनाव मैदान में हैं. फारूक अब्दुल्ला ने आज तक से बातचीत में इसको लेकर कहा, ''मैं उसका पिता जरूर हूं लेकिन यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए. उमर ने यहां परिस्थितियों को बदलते देखा है तो उसे लगा कि फैसले को छोड़ना होगा. वतन को इस मुश्किल वक्त से निकालना है. यहां लोगों का राज लाना है.''
इंजीनयिर रशीद की बेल पर यह बोले फारूक
टेरर फंडिंग में गिरफ्तार इंजीनियर रशीद को बेल मिलने और चुनाव प्रचार में उतरने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं दिल्ली को मुबारकबाद देता हूं. एक तरफ से उसे छोड़ देते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना चिट्ठी लिखता है यहां सबको कि इसको सपोर्ट करना है. ये तो उन्हीं का प्रत्याशी है.''
फारूक अब्दुल्ला ने कांधार प्लेन हाईजैक कांड का भी मुद्दा उठाया. फारूक ने कहा, ''तीन आतंकियों को छोड़ दिया और उसका नतीजा देख रहे हैं. हमने कहा कि मत कीजिए. नहीं माना. गलतियों पर गलतियां करते जाएंगे और भारत को मजबूत करेंगे.''
पाक से फिर बातचीत की वकालत
वहीं, पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''फिर चीन से क्यों बात कर रहे हैं. 20 बार उनसे क्यों बात कर रहे हैं. वो तो हमारी जमीन पर बैठे हुए हैं. मैं जम्मू-कश्मीर का सीएम था, उस वक्त वाजपेयी साहब ने कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं. उनके साथ दोस्ती से रहेंगे तो दोनों तरक्की करेंगे. दुश्मनी में रहेंगे तरक्की कमजोर हो जाएगी. ये इनके (बीजेपी) लीडर की कही बात थी.''
य़े भी पढ़ें- Engineer Rashid: तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद श्रीनगर पहुंचे इंजीनियर रशीद, कहा- 'पीएम मोदी का...'