Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने डोडा से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी की आलोचना का जवाब देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdulla) ने शनिवार को कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को कम सीटें मिलती हैं, तो पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीडीपी में कोई कमी नहीं ढूंढेगी.
उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम जिले के डीके मार्ग में एक रैली से इतर संवाददाताओं से कहा, "अगर चुनाव के बाद बीजेपी को कम सीटें मिलती हैं और अगर पीडीपी उसे समर्थन देती है, तो बीजेपी सरकार बनाने के लिए पीडीपी में कोई कमी नहीं ढूंढेगी." वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने 70 के दशक तक जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने के लिए एनसी, पीडीपी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने पूछा कि 2014 के चुनावों के बाद जब बीजेपी, पीडीपी के साथ सत्ता में थी, तब पीडीपी खराब क्यों नहीं थी.
हमारे समर्थन की जरूरत थी तो हम बुरे नहीं थे- उमर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि ''जब भी बीजेपी को अतीत में इन तीन परिवारों के समर्थन की जरूरत पड़ी, तो कोई भी बुरा नहीं था. जब बीजेपी को हमारे समर्थन की जरूरत थी, तब हम जम्मू-कश्मीर को चलाने के लिए जिम्मेदार क्यों नहीं थे. जब दिवंगत वाजपेयी चाहते थे कि मैं मंत्री बनूं, तो क्या मैं तब बुरा नहीं था."
आर्टिकल 370 हटने से बंदूके गायब हुईं क्या - उमर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के समय एनसी को दोषी ठहराते हैं. उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री को कल किश्तवाड़ में दो सैनिकों की हत्या और बारामुल्ला के टप्पर इलाके में चल रही मुठभेड़ के बारे में बात करनी चाहिए थी. उन्होंने सवाल किया, "हमें बताया गया था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद बंदूकें गायब हो जाएंगी, लेकिन क्या ऐसा हुआ है."
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम संगठन कर रहे वक्फ बिल का विरोध, जेपीसी को लिखी चिट्ठी