'कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर बनाएगी सरकार', राजौरी दौरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: सचिन पायलट ने राजौरी में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर की जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को पसंद कर रही है और यहां गठबंधन की सरकार आएगी.
Jammu Kashmir News: सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजौरी में कांग्रेस प्रत्याशी इफ्तखार अहमद (Iftikhar Ahmed) के समर्थन में रैली की. रैली से इतर उन्होंने मीडिया से बात की और दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि उन्हें जनता को जवाब देना होगा कि उन्होंने यहां के लिए क्या किया है.
सचिन पायलट ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''इफ्तखार अहमद राजौरी विधानसभा सीट से हमारे प्रत्याशी हैं. पार्टी ने युवा को मौका दिया है और माहौल हमारे पक्ष में है. लोग कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को पसंद कर रहे हैं और हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे."
चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होंगे - सचिन पायलट
पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर सचिन पायलट ने कहा, ''बीते 10 साल में बीजेपी केंद्र में सत्ता में है, उन्हें यह जवाब देना होगा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए क्या किया. बीते 10 साल से जनता अपने अधिकारों से वंचित है. पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लिया गया. आज चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहे हैं.'' सचिन पायलट ने गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चुनाव नहीं कराना चाहती थी लेकिन चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे.
#WATCH | Rajouri, J&K: Congress leader Sachin Pilot says, "Our candidate from the Rajouri Assembly constituency is Iftkar Ahmed. The party has given a chance to a youth and the atmosphere is in his favour. People are liking Congress and NC and we will form the government with a… pic.twitter.com/sZE8RmDOlI
— ANI (@ANI) September 19, 2024
अभी 66 सीटों पर मतदान बाकी
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को संपन्न हो गया. जब 24 सीटों पर मतदान कराया गया. दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान कराया जाएगा जबकि आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. जम्मू-कश्मीर मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था लेकिन कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 2 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें- One Nation-One Election: फारूक अब्दुल्ला ने 'एक देश-एक चुनाव' पर BJP को घेरा, कहा- 'पूरा विपक्ष इसका...'