Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन अगर जीतता है तो सीएम का चेहरा कौन होगा? यह सवाल तब से उठ रहे हैं जब से दोनों के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ है. अब इस पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस चीफ तारिक हामिद कर्रा ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद होने वाली चीजों को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता.'' 


पीटीआई को दिए साक्षात्कार में हालांकि तारिक हामिद कर्रा ने यह जरूर कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन जरूरी जादुई आंकड़े को पार कर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी. कर्रा ने साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि राज्य का दर्जा और विधानसभा की शक्तियों को बहाल करने के लिए जरूरी है.






पहले चरण के लिए कुछ दिन ही बाकी
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण के लिए केवल 10 दिन का समय शेष बचा हुआ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जबकि बीजेपी ने आज छठी सूची जारी की है. यहां मुकाबले में बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा पीडीपी और अन्य क्षेत्रीय दल हैं. 


कांग्रेस के साथ गठबंधन को जरूरत बता चुकी है NC
बता दें कि एक तरफ जहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के  सीएम चेहरे को लेकर चर्चा चल रही है तो दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला ने हाल में कहा था कि उनके लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन आसान नहीं था क्योंकि वे उन सीटों को कांग्रेस को दे रहे हैं जहां उनके लिए जीत की संभावना अच्छी थी. उमर ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया है. वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कांग्रेस के साथ गठबंधन मजबूरी नहीं बल्कि जरूरत है.


ये भी पढ़ें- अफजल गुरु पर उमर अब्दुल्ला के बयान से छिड़ा सियासी संग्राम, BJP नेता कविंदर गुप्ता बोले- 'आतंकवादियों से समर्थन...'