Jammu-Kashmir Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter: जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने और सीटों की संख्या छह की जगह पांच हो जाने के बाद यहां की लोकसभा सीटों पर पहली बार चुनाव हुए हैं इसलिए यहां मतदान काफी दिलचस्प रहा जब पहली बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी कश्मीर घाटी में नहीं उतारा. यहां केवल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ही मुख्य रूप से चुनावी मैदान में रही. जम्मू में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जम्मू-कश्मीर की सभी सीटों पर हुए मतदान के बाद एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल का इंतजार किया जा रहा था जो कि हम आपके सामने लेकर आए हैं.
जम्मू क्षेत्र की दो और कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर हुए मतदान को लेकर आए सर्वे से पता चलता है कि बीजेपी 1 से 2 सीट से जीत रही है जबकि कांग्रेस के खाते में 0 से 2 सीट जाएगी. वहीं अन्य के खातों में 2 से तीन सीटे जा सकती हैं. इसमें फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और महबूब मुफ्ती की पार्टी पीडीपी शामिल हैं.
वहीं वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 32.8. बीजेपी के 32, पीडीपी को 16 और अन्य को 19.2 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.
श्रीनगर और अनंतनाग की वोटिंग ने चौंकाया
वोट शेयर की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में मतदान के आंकडे़ में सुधार हुआ है. यहां दशकों बाद ऐसा मतदान देखा गया है. उधमपुर सीट पर 68.27 प्रतिशत, जम्मू में 72.22 प्रतिशत, श्रीनगर में 38.49 प्रतिशत, बारामूला में 59.1 प्रतिशत और अनंतनाग-राजौरी में 55.40 फीसदी वोट पड़ा है. वहीं, 2019 में प्रदेश में 44.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बारामूला में 34.60 प्रतिशत, श्रीनगर में 14.43 प्रतिशत, अनंतनाग में 8.98 प्रतिशत, उधमपुर में 70.15 प्रतिशत और जम्मू में 72.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
जानें- किसे मिलेंगे कितने वोट
वोट शेयर को देखें तो सर्वे में बीजेपी को ... वोट, कांग्रेस को ... वोट, पीडीपी को .... वोट और नेशनल कॉन्फ्रेंस को ... वोट मिल रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 46.4 प्रतिशत वोट, नेशनल कॉन्फ्रेस को 7.9 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को 28.5 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार का चुनाव दिलचस्प इसलिए भी है क्योंकि दो पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी मैदान में हैं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी जम्मू से दोबारा किस्मत आजमा रहे हैं.