Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में किसकी बनने जा रही सरकार, एग्जिट पोल के आंकड़ों से तस्वीर हुई साफ
Jammu Kashmir Exit Poll Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों के तहत मतदान कराए गए हैं. आज इस केंद्र शासित प्रदेश के भी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को 38 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को यहां 21 सीटें मिल सकती हैं. जबकि पीडीपी के हिस्से में 4 से 6 सीटें लग सकती हैं. वहीं 4 से 10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
जम्मू-कश्मीर के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर अवामी इत्तेहाद पार्टी के सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि हर किसी को एग्जिट पोल करने की आजादी है. मैंने कभी एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया है. हमें 8 अक्टूबर का इंतजार करना चाहिए. राशिद इंजीनियर ने ये भी कहा कि मेरे दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हैं. हमारी पार्टी मजबूत स्तिथि में होगी. हमारे लिए सरकार बनाना बड़ी बात नहीं है, मेरे लिए कश्मीर की जनता की आवाज उठाना बड़ी बात है. उमर अब्दुल्ला के खानदान ने हमेशा से जम्मू कश्मीर के लोगों को धोखा दिया है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर बीजेपी को रोकने के लिए पीडीपी कांग्रेस-एनसी को समर्थन दे सकती है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को 40 से 48 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा पीडीपी के हिस्से में 6 से 12 जबकि अन्य के खाते में 4 से 6 सीटें आ सकती हैं.
पिपुल्स पल्स के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 46 से 50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 7 से 11 सीटें पीडीपी के हिस्से आ सकती हैं. जबकि 4 से 6 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दैनिक भास्कक के सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 20-25 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही पीडीपी के हाथ 4-7 सीटें लग सकती हैं. इसके अलावा 12 से 16 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीवोटर के सर्वे के मुताबिक जम्मू रीजन की 43 सीटों में से बीजेपी को यहां से 27 से 31 सीटें हासिल हो सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं. वहीं पीडीपी को 2 और अन्य को एक सीट मिल सकती है.
एग्जिट पोल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि चैनल एग्जिट पोल की परवाह क्यों कर रहे हैं, खासकर हाल ही में हुए आम चुनावों की विफलता के बाद. मैं चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोर को अनदेखा कर रहा हूं, क्योंकि केवल वही संख्याएं महत्वपूर्ण हैं जो 8 अक्टूबर को सामने आएंगी. बाकी सब तो बस टाइम पास है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से कोई गठबंधन नहीं करेगी. अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. चुनाव में जो मत हमें मिले हैं वे बीजेपी के खिलाफ हैं. मुस्लिमों को वे मुश्किल में डालते हैं, उनकी दुकानों, मकानों, मस्जिदों और विद्यालयों पर बुलडोजर चलाते हैं, आप समझते हैं कि हम उनके साथ जाएंगे?’’
बैकग्राउंड
Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत तीन चरणों में 90 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों को अब 8 अक्टूबर का इंतजार है जब नतीजे घोषित होंगे. लेकिन यहां कौन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और कौन सत्ता की दौड़ में पिछड़ेगा, इसको लेकर आज शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में इस बार हुआ चुनाव कई मायनों में अहम है क्योंकि यहां 10 साल के अंतराल पर विधानसभा चुनाव कराए गए हैं. साथ ही 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल देने के बाद भी पहली बार विधानसभा का चुनाव हुआ है. ऐसे में आर्टिकल 370 और पूर्ण राज्य का दर्जा मुख्य चुनावी मुद्दा बना रहा.
जम्मू-कश्मीर में हुई अच्छी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर तीन चऱणों के तहत 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान कराया गया. पहले चरण में यहां 61.38 फीसदी मतदान हुआ तो दूसरे चरण में मतदान का आंकड़ा गिरा और 57.31 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत मत पड़े. इस हिसाब से जम्मू-कश्मीर में कुल 63.45 फीसदी वोटिंग हुई है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस-माकपा गठबंधन, बीजेपी और पीडीपी के बीच मुकाबला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 56 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो कांग्रेस ने गठबंधन के तहत 38 सीटों पर चुनाव लड़ा. जबकि माकपा ने एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने 62 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारा है. वहीं, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव में हैं तो इस बार बड़ी संख्या में निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद की पार्टी आवादी इत्तेहाद पार्टी के भी कई प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव के मुख्य चेहरे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव नहीं लड़ा लेकिन उनके बेटे उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम से चुनाव मैदान में हैं. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा-श्रीगुफवारा से प्रत्याशी हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन से पहले पांच विधायकों के मनोनयन का विरोध, कांग्रेस बोली- 'यह लोकतंत्र पर...'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -