Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सभी 90 सीटों पर आज (8 अक्टूबर) सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. डाक मतपत्र और ईवीएम के वोटों की गिनती से नतीजे सामने आएंगे. हालांकि एग्जिट पोल हंग असेंबली की तरफ इशारा कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे अधिक सीटें मिलती दिख रही है.


एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 24-34, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35-45, पीडीपी को 4-6 और अन्य को 8-23 सीटें मिल सकती हैं.


एग्जिट पोल के रुझान में कौन है आगे?


दैनिक भास्कर का पोल बताता है कि बीजेपी को 20-25, कांग्रेस-एनसी को 35-40, पीडीपी को 4-7 और अन्य को 12-18 सीटें मिलेंगी. गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक बीजेपी को 28-30, कांग्रेस-एनसी को 31-36, पीडीपी को 5-7, और अन्य के खाते में 10-17 सीटें जाएंगी. इंडिया टुडे- सी वोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 27-32, कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 40-48, पीडीपी को 6-12, अन्य को 6-11 सीटें मिलेंगी.


पीपुल्स पल्स बीजेपी को 23-27, कांग्रेस-एनसी को 46-50, पीडीपी को 7-11, अन्य को 4-6 सीटें दे रहा है. ऐसे में महबूबा मुफ्ती की पीडीपी किंगमेकर बन सकती है.


पहले कितनी थीं जम्मू-कश्मीर में सीटें


जम्मू कश्मीर विधानसभा की बात करें पिछले चुनाव तक यहां 111 सीटें थीं. इन 111 से 24  सीटें पीओके की घटा दें तो 87 हो जाती हैं. 2014 में जब लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था तब 87 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. 87 में से चार लद्दाख की थीं तो जम्मू-कश्मीर रीजन में 83 सीटें थीं. इनमें से 2 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं जिनका मनोनयन गवर्नर करते थे.


2024 में बदला सीटों का आंकड़ा


बदले हालात के साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा की सीटों की संख्या 114 हो गई. अब लद्दाख इसका हिस्सा नहीं है. इनमें 24 सीटें पीओके के हटा दें तो 90 सीटों पर इस बार चुनावा कराया गया है. इनमें से 7 सीटें अनुसूचित जाति और 9 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.


2014 चुनाव के नतीजे
2014 के चुनाव के नतीजों को देखें तो पीडीपी ने 28 सीटें जीती थीं. जबकि बीजेपी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. पीडीपी को सात और बीजेपी को 14 सीटों का फायदा हुआ था. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 13 सीटों का नुकसान हुआ था और यह 15 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस को पांच सीटों का नुकसान हुआ था और इसके 12 प्रत्याशी ही जीत पाए थे. तब पीडीपी और बीजेपी ने गठबंधन कर सरकार बनाई.


वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के वोट में 10.55 प्रतिशत का इजाफा हुआ था और पीडीपी के 7.31 प्रतिशत वोट बढ़ गए थे.जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वोट 2.27 प्रतिशत घट गए थे. कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली बढ़त हुई थी.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election Results 2024 Live Coverage: जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें