Srinagar News: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में रात के वक्त तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. हाल में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि श्रीनगर और अन्य स्थानों में लगातार दूसरी रात को तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में पिछले सप्ताह बर्फबारी हुई थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर में तापमान माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि पिछली रात से थोड़ा ज्यादा था. पिछली रात को माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान था. इस वक्त रात के समय तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है. काजीगुंड में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि पहलगाम में सबसे कम माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
घाटी के ज्यादातर हिस्सों में तापमान गिरा
गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कुपवाड़ा में माइनस 0.9 डिग्री सेल्सियस, कोकेरगांव में तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया या. मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति 23 नवंबर तक रहेगी जबकि 24 नवंबर से आसमान में बादल घिरने और हल्की बारिश के आसार हैं. जबकि कश्मीर कई स्थानों विशेषकर ऊपरी हिस्से में बर्फबारी हो सकती है.
यात्रा में इन बातों का रखना होगा ध्यान
ऐसा बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव होगा. बढ़ती ठंड को देखते हुए अधिकारियों ने बिजली और हीटिंग आपूर्ति को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. कश्मीर के अलावा जम्मू रीजन में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 30 नवंबर के बीच घाटी में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के समय भी तापमान में गिरावट आएगी. घाटी में इस वक्त शीतलहर चल रही है. लोगों को यह सलाह दी गई है कि बारिश और हिमपात को देखते हुए ही वे अपनी यात्रा का शेड्यूल बनाएं.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इन जगहों पर गाड़ी नहीं चला पाएंगे स्कूली छात्र, रोड एक्सीडेंट की वजह से फैसला