Jammu-Kashmir School Summer Vacation: कमोबेश पूरे देश में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. धरती का स्वर्ग जम्मू- कश्मीर में भी आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार (28 मई) को जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 1 जून से 46 दिनों के अवकाश की घोषणा की है. 


यह निर्णय इस क्षेत्र में भीषण गर्मी के मद्देनजर लिया गया है, यहां कई स्थानों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक के जरिये जारी आदेश के अनुसार, इन स्कूलों में आगामी 1 जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. 


स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में क्या कहा?
जारी आदेश में कहा गया है, "यह आदेश दिया गया है कि जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल एक जून से 16 जुलाई तक अवकाश रखेंगे." इसमें यह भी कहा गया कि सभी शिक्षकों को अवकाश की अवधि के दौरान ऑनलाइन माध्यम से छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. 


स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा, "उपरोक्त कर्तव्य का पालन करने में स्कूल के प्रमुख या शिक्षण कर्मचारियों की ओर से कोई भी चूक होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." इससे पहले जम्मू में ग्रीष्मकालीन अवकाश आठ जून से शुरू हुए थे. 


कठुआ में रिकॉर्ड गर्मी से लोग बेहाल
बता दें, इस समय पूरे जम्मू कश्मीर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. कई जगहों पर रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. गर्मी बढ़ने से लोगों का बुरा हाल है. कल मंगलवार (28 मई) को जम्मू शहर में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इस दौरान कठुआ में चुभती गर्मी महसूस की गई है. जहां सबसे अधिक 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


इस दौरान बनिहाल और बटोटे में पारा कुछ हद तक सामान्य रहा है. बनिहाल में मंगलवार को 31.8 डिग्री और बटोटे में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा उधमपुर में 41.3 डिग्री, रामबन में 44.8 डिग्री, रियासी में 43.5 डिग्री, पुंछ में 39.5 डिग्री और सांबा में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें: जबलपुर में पिता-भाई की हत्या की नाबालिग आरोपी पकड़ी गई, 75 दिन बाद हरिद्वार से मिली, आरोपी प्रेमी फरार