J&K Fire: जम्मू कश्मीर के त्रिकुटा नगर इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
Jammu Kashmir Fire Breaks Out: जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के त्रिकुटा नगर इलाके में एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची.
Fire Breaks Out At Scrapyard In J&K: जम्मू कश्मीर से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक रविवार (23 जून) को त्रिकुटा नगर इलाके में एक कबाड़खाने में आग लग गई. आग लगने की सूचना के तुरंत बाद ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे कबाड़खाने में आग की लपटें फैल रही हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी आग को बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. घटनास्थल के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जम्मू कश्मीर में कई इलाकों में हाल में आग की कई घटनाएं सामने आई हैं.
#WATCH | Jammu, J&K: A fire breaks out at a scrapyard in the Trikuta Nagar area. Fire tenders are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/6J9iEafcio
— ANI (@ANI) June 23, 2024
21 जून को उधमपुर में कपड़ा दुकान में लगी थी आग
इससे पहले 21 जून को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आग की घटना सामने आई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार (20 जून) रात एक कपड़ा दुकान में आग लग गई थी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उधमपुर के गोले मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस काम में दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी आग को बुझाने में जुटे थे.
चलारा के जंगल में लगी थी भीषण आग
इससे पहले 18 जून को जम्मू कश्मीर के रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन में आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां के चलारा वन क्षेत्र वाले जंगल में भीषण आग लग गई थी. वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे. आग लगने का कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया था.
ये भी पढ़ें:
Jammu Kashmir: उरी में सुरक्षाबलों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 घुसपैठिया ढेर