Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पिछलों दिनों से हो रही तेज बारिश अब स्थानीय लोगों के लिए आफत बन गई है. तेज बारिश के वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, इस बीच पुंछ जिले के सुरनकोट शहर में बाढ़ आने के बाद स्थानीय प्रशासन को स्कूलों को बंद करना पड़ा है. बारिश के बाद आई बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है.


जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट शहर में सोमवार को बाढ़ आ गई और इस वजह से स्थानीय प्रशासन को शिक्षण संस्थानों को बंद करना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, सुरनकोट के पहाड़ी इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई और इसका पानी घरों और दुकानों में घुस गया. लोगों की मदद करने के लिए सेना और पुलिस को लगाया गया है. खबरों में कहा गया है कि बाढ़ में कई मकान, दुकानें और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.


Jammu Flood Alert: जम्मू में खतरे के निशान को पार कर गई चिनाब नदी, रामबान में स्कूल-कॉलेज को बंद करने के आदेश


बाढ़ से हुए नुकसान का हो रहा है आकनल


जिले के वरिष्ठ अधिकारी बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने परामर्श जारी कर लोगों से कहा कि वे घरों के अंदर ही रहें और नदियों तथा नालों के आसपास नहीं जाएं. एक अधिकारी ने कहा, “ सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.” वहीं व्यापार मंडल के सदस्यों ने क्षेत्र में नई सीवेज व्यवस्था का निर्माण नहीं किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.


Amarnath Yatra 2022: जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का एक और जत्था रवाना, 1602 तीर्थयात्री हैं शामिल