Jammu Kashmir News: पंजाब और हरियाण के सिंघु बॉर्डर पर किसान बीते पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित कई मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था. किसानों के प्रदर्शन पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सरकार से इसे जल्द खत्म कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन जल्द खत्म नहीं होने से सरकार और किसानों दोनों को नुकसान होगा.
पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन दूसरी बार बड़े पैमाने पर हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकार से निवेदन करुंगा कि वह एक ही बार में इसे खत्म कर दे, यह सरकार के लिए भी ठीक नहीं होगा. इसके अलावा यह प्रदर्शन किसानों और दिल्ली के लोगों के लिए भी ठीक नहीं होगा. गुलाम नबी आजाद ने किसानों के प्रदर्शन से दिल्ली के लोगों को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन से राजधानी में आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होगी, इसलिए सरकार को इसे एक ही बार में खत्म करना चाहिए.
सब्जियों की कीमतों पर किसान प्रदर्शन का असर
किसानों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने किसानों के प्रदर्शन से दिल्ली में जिस प्रभाव के पड़ने की ओर इशारा किया है, उसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. राजधानी में किसानों के प्रदर्शन के असर सब्जियों की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. गाजीपुर सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से सप्लाई बाधित हुई है. एक व्यापारी ने बताया कि पंजाब से आने वाले गाजर की कीमतें 15 दिनों में 4 रुपये किलो की दर से बढ़ी हैं. उनका कहना है कि अगर प्रदर्शन जारी रहेगा तो बाकी सब्जियां भी महंगी होंगी.
ये भी पढ़ें:
Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में अभी और गिरेगा पारा, 17 फरवरी से हल्की बारिश-हिमपात के आसार