(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir News: सांबा में हुई गोलीबारी मामले में चौथा आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, पूछताछ के लिए जाया जाएगा जम्मू
Kashmir News: 11 और 12 जून की दरमियानी रात सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित रंगूर इलाके में हुई गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला चौथा आरोपी पंजाब से गिरफ्तार किया गया.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के सांबा में गोलीबारी की एक घटना के सिलसिले में आरोपित एक कथित अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्कर को पंजाब में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पूछताछ के लिए उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर का रहने वाला नीरज जसवाल उर्फ (रोमी) के रूप में हुई है.
वहीं 11 और 12 जून की दरमियानी रात सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित रंगूर इलाके में हुई गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपी है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त जसवाल अपने साथियों का नेतृत्व कर रहा था. इसके बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गया. अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुरोध पर पंजाब पुलिस ने आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सांबा से एक पुलिस टीम को पंजाब भेजा गया और पूछताछ के लिए जसवाल को हिरासत में ले लिया गया है.
तीन तस्करों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले पंजाब के तीन कथित हेरोइन तस्करों को सांबा के रामगढ़ सेक्टर के रेडियन इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 14 करोड़ रुपये की हेरोइन, 93,200 रुपये नकद और कुछ गोला-बारूद के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई. वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ती न पहले मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में लश्कर-ए-तैयबा के उग्रवाद फंडिंग मामले में एक और स्वयंभू पत्रकार को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस कथित मॉड्यूल के पांच सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो महिला अलगाववादी नेता भी शामिल हैं.