Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार (21 अक्तूबर) को कश्मीर घाटी के गांदरबल में आतंकी हमले में मारे गए जम्मू के तालाब तिलों इलाके के रहने वाले शशि भूषण के घर पहुंचे. एलजी मनोज सिन्हा ने यहां शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 


मनोज सिन्हा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह अत्यंत दुर्गाभाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें बाहर के लोग और कुछ स्थानीय लोग जो टनल पर काम काम कर रहे थे, उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है. रात में डीजीपी और सीनियर अफसर वहां गए थे. मैं खुद अस्पताल में हाल-चाल पूछने गया था. अभी मैं मृतक परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं."


मनोज सिन्हा ने क्या कहा?
उपराज्यपाल ने दावा किया कि "प्रदेश में सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दी गई है और आशा है कि जल्द ही जिन लोगों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया उनको उनके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा." आतंकियों को करारा जवाब देते हुए मनोज सिन्हा ने कहा पिछली घटनाओं से भी ज्यादा तगड़ा एक्शन इस बार जम्मू पुलिस लेगी.


उन्होंने कहा, "उनके परिजनों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है. जिस कंपनी के साथ वो काम कर रहे थे उस कंपनी ने भी 15 लाख की आर्थिक मदद दी है. एसआरई की ओर से छह लाख रुपये हर पीड़ित परिजन को दिया जा रहा है, साथ ही एसआरओ के तहत जम्मू कश्मीर के निवासी के लिए नौकरी का प्रबंध भी जल्दी किया जाएगा."


पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए मनोज सिन्हा ने कहा, "जाहिर सी बात है कि पड़ोसी के पेट में ज्यादा दर्द है. वो इस तरह की कोशिश करेंगे, लेकिन उसका सही जवाब दिया जाएगा." 



यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- '75 साल में कश्मीर पाक नहीं बना तो...'