Bharat Jodo Yatra: बीते कुछ दिनों से बंद भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) तीन जनवरी से फिर शुरु हो रही है. तीन जनवरी को ये यात्रा यूपी से शुरू होगी. वहीं आने वाले दिनों में ये यात्रा जम्मू-कश्मीर तक जाएगी. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का एक बयान आया है. उनका ये बयान गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर पहुंचने पर पूर्व सीएम और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं.


हालांकि बात यहीं खत्म नहीं होती, राजनीतिक पंडितों की मानें तो उनके कांग्रेस (Congress) में वापसी की संभावना भी है. लेकिन अभी तक इसपर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. लेकिन एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेंस में जयराम रमेश से जब गुलाम नबी आजाद के यात्रा में शामिल होने और पार्टी में वापसी का सवाल किया गया तो उनका जवाब काफी रोचक था. उन्होंने कहा, "कश्मीर में हमारी यात्रा में कई दोस्त शामिल होने वाले हैं. गुलाम नबी आजाद अगर आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है."


जयराम रमेश ने क्या कहा
जयराम रमेश यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, "आप भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को सीरियसली लीजिए. आप उस पार्टी को तो गंभीरता से लीजिए जिसने आपको 50 सालों तक आपको पहचान दी." कांग्रेस नेता के इस बयान से स्पष्ट हो गया कि गुलाम नबी आजाद के लिए कांग्रेस में वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर गुलाम नबी आजाद की बात करें तो वे अभी तक इसपर मौन हैं. हालांकि उनके मौन रहने की एक वजह हो सकती है. सूत्रों के अनुसार वे पहले राहुल गांधी की नेतृत्व वाली यात्रा में शामिल होंगे. 


डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के तमाम नेता फिर कांग्रेस में लौटे


यात्रा में शामिल होने के बाद अगर उन्हें माहौल सकारात्मक लगा और संकेत मिले तो पार्टी में घर वापसी करेंगे. लेकिन इन सबके बीच एक और ध्यान देने वाली बात है. बीते कुछ दिनों में डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के तमाम नेता जो पहले कांग्रेस छोड़कर इसमें शामिल हुए थे. वे फिर से कांग्रेस में लौट आए हैं. तो इस वजह से सवाल ये भी उठा है कि क्या वे आजाद के घर वापसी का रास्ता तैयार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में दोनों ही ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. 


Rajouri Terrorist Attack: राजौरी में हुए आंतकी हमले की उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की निंदा, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा