Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कई वन क्षेत्रों में भीषण आग लग गई है. बीती रात जम्मू कश्मीर के नियाका, पंजग्रन और घींर मुगलन वन क्षेत्रों में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना के तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियां और वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल इस आग को बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर के इन वन क्षेत्रों में आग लगने से लाखों रुपये की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है और वह जलकर खाक हो गई हैं.


झलास के जंगल में भी लगी भीषण आग
वहीं राजौरी जिले के झलास के जंगल में भी कल से आग लगी हुई है. आग लगने के तुरंत बाद से दमकल कर्मी लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर के बाद झलास के जंगल में आग लग गई. इसकी सूचना के तुरंत बाद से ही वन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए जुट गए पर आग बड़ी तेजी से फैल गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी वहां पहुंच गए और अपने कार्य में लग गए.



कटरा के पास जंगलों में भी लगी है तीन दिन से आग
जम्मू कश्मीर के कई वन क्षेत्र में भीषण आग लगी है. इस कड़ी में कटरा के पास जंगलों में भी पिछले तीन से आग लगी हुई है. कटरा के जंगलों में भी आग बुझाने का काम लगातार जारी है. यहां के जंगलों की आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की छह टीमें लगी हुई हैं.


यह भी पढ़ें:


J&K Weekly Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने का अलर्ट जारी, जानें- मौसम का हर अपडेट


Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, अमरनाथ यात्रा के लिए मांगी मदद