Jammu and Kashmir News: भारत और पाक के बीच पिछले साल की सभी कड़वी यादों को दरकिनार करते हुए एक बार फिर से अच्छी शुरुआत की पहल की गई है. नए साल की शुरुआत के मौके पर शनिवार को भारतीय सेना और पाकिस्तान की तरफ से एक दूसरे को मिठाइयों भेंट की गई. भारतीय सेना ने नए साल का स्वागत करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी)गर्मजोशी के साथ पाकिस्तानी सेना को मिठाई भेंट की है.भारतीय सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने चार सीमावर्ती इलाकों में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया है. इनमें


आज नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ मेंढर हॉट स्प्रिंग्स क्रॉसिंग, पुंछ रावलकोट क्रॉसिंग, चकोटी उरी क्रॉसिंग और चिलियाना तिथवाल क्रॉसिंग पर एक दूसरे के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. बता दें कि भारतीय सेना के इन प्रयासों का नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम या ये कहे कि नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखने के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान है. इससे सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भी राहत मिली है. वहीं नियंत्रण रेखा से लगे गांवों में शांति बनाये रखने के भारतीय सेना के इन प्रयासों का वहां के स्थानीय लोगों ने भी तारीफ की है. ऐसे प्रयास दोनों देश की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम की स्थिति को बनाये रखने में मददगार होंगे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसके पहले दीवाली पर भी भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सेना को मिठाइयां भेंट की गई थी.  




पिछले साल दिवाली पर बोर्डर सिक्योरिटी फॉर्सेस और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया था. दोनों देशों के बीच शांति बहाल की प्रक्रिया में ऐसे प्रयासों का बड़ा योगदान है.


इसे भी पढ़ें :


Stampede at Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल, बहसबाजी के बाद मची भगदड़, प्रधानमंत्री ने जताया शोक


Jammu Kashmir Encounter: इस साल घाटी में ढेर किए गए 171 आतंकी, सीमापार से आए 19, 24 घंटों में 9 दहशतगर्द मारे गए