Khanmoh News: सऊदी अरब से लौटे युवक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, डीआरडीओ अस्पताल में किया गया क्वारंटीन
जम्मू-कश्मीर सरकार ने ये अनिवार्य कर दिया है कि एयरपोर्ट पर लिए गए सैंपल की रिपोर्ट मिलने तक भारत के बाहर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटीन से गुजरना होगा.
Khanmoh News: दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है. इसे को देखते हुए देश में स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. हाल ही में बुधवार को सऊदी अरब से लौटे एक युवक को कोविड 19 के चलते खानमोह में डीआरडीओ अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है. हालांकि अभी युवक की अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार 24 घंटे के दौरान विदेश से आने वाले 60 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. श्रीनगर के अतिरिक्त उपायुक्त सैयद हनीफ बाल्खी ने बताया कि हमने बुधवार को आने वाले सभी यात्रियों को उनकी जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि, यात्रियों में से एक जो बुलेवार्ड के एक होटल में क्वारंटीन में था उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने दी ये जानकारी
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सऊदी से ने वाले युवक की उम्र 42 साल की है और उसे जम्मू-कश्मीर सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार डीआरडीओ अस्पताल खानमोह में आइसोलेशन के लिए भेजा गया था. डॉ अब्दुल राशिद पारा, चिकित्सा अधीक्षक डीआरडीओ अस्पताल ने कहा कि सकारात्मक मामले में सीओवीआईडी 19 के हल्के लक्षण हैं. और उनका सैंपल जीनोमिक अनुक्रमण के लिए एसकेआईएमएस सौरा में से एक में भेजा जाएगा ताकि ये पता लगाया जा सके कि वो ओमीक्रोन वायरस से पॉजिटीव है या नहीं.
30 यात्री हुए एयरपोर्ट पर क्वारंटीन
निदेशक स्वास्थ्य सेवा कश्मीर, डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि गुरुवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद 30 यात्रियों को क्वारंटीन कर दिया गया. उन्होंने कहा कि विदेशी इतिहास वाले यात्रियों के सभी सैंपल की जांच फास्ट ट्रैक पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम यात्रियों के लिए न्यूनतम प्रतीक्षा समय सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं और फिलहाल उन्हें एक दिन से भी कम वक्त के लिए होम क्वारंटाइन के लिए जाने के लिए कहा गया है. .
बाहर से आने वालो सभी यात्री होगे क्वीरंटीन
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने ये अनिवार्य कर दिया है कि एयरपोर्ट पर लिए गए सैंपल की रिपोर्ट मिलने तक भारत के बाहर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटीन से गुजरना होगा. इसके अलावा, इस तरह के परीक्षण के दौरान सकारात्मक पाए जाने वाले सभी मरीजों को डीआरडीओ अस्पताल खानमोह में आइसोलेट किया जाएगा.
यहां बने आईसोलेशन सेंटर
बता दें कि श्रीनगर के चार होटलों में 106 कमरे और सनत नगर मैरिज हॉल और हज हाउस श्रीनगर में 200 कमरों को विदेश से आने वाले यात्रियों को आइसोलेशन में रखने के लिए अधिसूचित किया गया है. जबकि होटलों में आइसोलेशन की सुविधा का भुगतान किया जाता है, लेकिन मैरिज हॉल में सुविधाएं मुफ्त हैं. इस बीच, संभागीय आयुक्त कश्मीर ने आदेश दिया है कि पिछले दो हफ्ते में विदेश से लौटे सभी लोगों को श्रीनगर हवाई अड्डे पर जानकारी देनी होगी और अगर कोई यात्री इसे छिपाते हुए पाया जाता है, तो उसे "कानून के अनुसार" सजा और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-