Jammu-Kashmir: कश्मीर में तापमान माइनस में पहुंचा, झील पर जमी बर्फ की परत बन गई क्रिकेट का मैदान
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच झीलों का पानी जम गया है. इस बीच घाटी में युवा झील में जमे बर्फ पर क्रिकेट खेल रहे हैं. यहां तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है.
Jammu-Kashmir Latest News: उत्तर भारत सहित पूरे देश में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में सर्दी ने लोगों को मिजाज को ठंडा कर दिया है. घाटी में शीतलहर के कारण तापमान माइनस 7.5 डिग्री तक चला गया है. इस बीच धरती का स्वर्ग कहने जाने वाला कश्मीर बर्फ की चादर ओढ़ चुका है. हालांकि, कश्मीर की वादियों से कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
दरअसल, कश्मीर के सोपोर इलाके में झील का पानी बर्फीले पानी की मोटी चादर में तब्दील हो गई है. इस दौरान यहां कुछ बच्चे झील को क्रिकेट का मैदान बना कर मैच खेल रहे हैं. उधर, कश्मीर घाटी में शीतलहर के कारण डल झील भी जम चुकी है. डल झील के आसपास का इलाके में तापमान गिरकर -5.2 डिग्री पर पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि बर्फीली ठंड में कश्मीर एक अजूबे में तब्दील हो गया है.
Watch: In freezing cold conditions, Kashmir has transformed into a wonderland. In the Sopore area, young cricketers are enjoying playing on a thick blanket of frozen water, turning the icy surface into an improvised cricket ground pic.twitter.com/nqdGnBdM0I
— IANS (@ians_india) December 26, 2024
कश्मीर घाटी में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
कश्मीर में ठंड का आलम यह है कि बीते 50 सालों का यह सबसे ठंडा दिसंबर है. सर्दी ने कश्मीर में पिचले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. नलों में पानी जम चुका है और सड़कों पर बर्फ की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. लोगों के घरों में हिटर काम नहीं कर रहा है. इसलिए कश्मीरी अंगेठी जलाने के लिए कोयला जचला रहे हैं.
लोगों की परेशानी भी बढ़ी
लोगों के इस सर्द मौसम में कई अलग कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर के कुछ इलाकों में बिजली की कमी भी सर्द मौसम में लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं. वहीं, पानी जमने के कारण घाटी में लोग अपने घरों से दूर जाकर पानी ला रहे हैं. स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- रोपवे के खिलाफ कटरा बंद का आज दूसरा दिन, यात्रियों को खाने और सफर करने में हो रही मुश्किल