Landslide on Jammu-Srinagar Highway: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन का खबरें सामने आई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मेहद दलवास और किश्तवाड़ पथेर में मिट्टी खिसकने और पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसी महीने में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भी भूस्खलन का मामला सामने आया था. भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था. जिसकी वजह से इस सड़क मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया था.
मूसलाधार बारिश ने जीना किया मुहाल
वहीं जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश ने भी जीना मुहाल कर दिया है. 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ भी दरकने लगे है. पहाड़ों के दरकने से मलबा सड़कों पर आ रहा है. रामबन क्षेत्र में भी भूस्खलन की खबरें आ रही है. सड़कों पर मलबा गिरने से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद करना पड़ा है. घाटी और मैदान क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही मौसम विभाग की माने तो अभी श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से राहत मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है. आज मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ सोमवार को थोड़ी राहत के बाद मंगलवार से शनिवार तक बारिश की संभावना है.
भूस्खलन में मकान ढहने से हुई थी 4 की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बीते 3 मार्च को हादसे का एक मामला भी सामने आया था. भारी बारिश की वजह से रियासी जिले के चसाना गांव में भूस्खलन से हादसा हो गया था. मकान ढह जाने से महिला उसके 2 महीने के बच्चे और अन्य दो बच्चों की मौत हो गई थी. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए थे. इस दौरान कश्मीर को देश से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर सड़कें बंद हो गई थी.
यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कब करेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस? उमर अब्दुल्ला ने बताया इनका भी हो सकता है नाम