Jammu Kashmir Landslide News:  जम्मू-कश्मीर को आज दूसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं रामबन में भारी बारिश के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन और मलबा गिरने के चलते यातायात ठप हो गया है. जिससे उधमपुर जिले में बड़ी संख्या में ट्रक फंसे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक विभाग की तरफ से लोगों को रास्ता खुलने तक सफर करने से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा पुंछ को घाटी से जोड़ने वाला  मुगल रोड भी बंद बताया जा रहा है.  


बारिश के चलते स्कूलों को बंद करने के निर्देश
भारी बारिश को देखते हुए रामबन जिला प्रशासन ने 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को दिन भर के लिए बंद करने के आदेश दिए है. रामबन उपायुक्त मुसरत इस्लाम की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. लेकिन इस दौरान शिक्षक अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. 



गर्मी से मिली राहत
बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कुछ दिन से लोगों को गर्मी बहुत सता रही थी अब उससे निजात मिल पाई है. मौसम खराब होने से बिजली का आने-जाने का सिलसिला जारी है. बारिश से पेयजल सुविधा भी प्रभावित हुई है.


28 जून तक होने वाली है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी 28 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने मानसून की शुरुआत की घोषणा की है. अगले 2 दिनों में मानसून की एंट्री अन्य हिस्सों में भी होने वाली है. अभी दो दिन से जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. अभी 28 जून तक बादल छाए रहने के साथ-साथ कही हल्की तो कही मध्यम से तेज बारिश होने वाली है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां तेज, CRPF महानिदेशक ने सुरक्षा व्यवस्था, आपदा तैयारियों की समीक्षा की