J&K News: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राहुल भट के परिवार से की मुलाकात, बडगाम में आतंकवादियों ने कर दी थी हत्या
Budgam Killing: बीते दिनों आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए कश्मीरी पंडित राहुल भट के परिवार से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की है. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
J&K LG visits Rahul Bhat Family: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने मंगलवार को 12 मई को बडगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. सिन्हा ने कहा कि प्रशासन इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और परिवार के सदस्यों को केंद्र शासित प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राहुल भट की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी अब सरकार की है. सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर सरकार ने राहुल भट की हत्या की जांच के लिए पहले ही एक एसआईटी का गठन कर लिया है."
उपराज्यपाल सचिवालय में एक विशेष प्रकोष्ठ पीएम पैकेज कर्मियों की शिकायतों का निस्तारण कर रहा है. एक नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो दैनिक आधार पर मुद्दों को देख रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी पीएम पैकेज के कर्मचारियों के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
Jammu And Kashmir News: रामबन में हैरान करने वाला मामला, एक घंटे बाद कब्र से जिंदा निकाला नवजात
बीती 12 मई को हुई थी राहुल की हत्या
बता दें कि राहुल भट को आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले के चदूरा कस्बे में मार गिराया था. राहुल भट्ट को 2010-11 में जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी मिली थी. वहीं राहुल भट्ट की हत्या से आक्रोशित पीएम विशेष रोजगार पैकेज के तहत तैनात कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भट्ट की पत्नी ने कई बार उनके तबादले की अपील करते हुए अधिकारियों से मुलाकात भी की थी लेकिन इस बाबत कोई कदम नहीं उठाए गए. वहीं राहुल भटट् हत्याकांड के बाद से कई कर्मचारी दफ्तर नहीं गए हैं. उनका कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.