Jammu-Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (20 नवंबर) को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान मनोज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, राज्य की शांति व्यवस्था खराब करने वालों और जम्मू-कश्मीर के लोगों को अगर किसी ने भी नुकसान पहुंचा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. 


उन्होंने प्रदेश में बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो लोग अराजकता का सपना देखने का काम करते हैं, उनपर एजेंसियां लगातार नजर रखे हुए हैं.


मनोज सिन्हा ने किसे दी चेतावनी?
जम्मू-कश्मीर के एलजी ने कहा, "अगर ऐसे तत्वों ने आम लोगों के जीवन को खतरे में डालने या भारत की अखंडता से समझौता करने की जरा सी भी कोशिश की तो सुरक्षा एजेंसी ऐसे लोगों को जरूर ढूंढेंगी और उनके खिलाफ एक्शन लेगी. कुछ दिनों से वो एक नया ट्रेंड चल रहा है कि कुछ लोग समाज को धोखा देने और जनता के बीच असंतोष पैदा करने की भी कोशिश कर रहे है."


उन्होंने कहा, "संविधान में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है, लोगों को उसको प्रयोग करने का भी पूरा अधिकार है, लेकिन संविधान ने देश की अखंडता और एकता को ध्यान में रखते हुए कुछ वाजिब और उचित प्रबंध भी लगाए हैं. अगर कुछ लोग फिर से ऐसा प्रोपेगेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि कानून के दायरे में रहकर उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई होगी और किसी को इस पर संदेह नहीं होना चाहिए."


मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से देश के भीतर और वैश्विक व्यवस्था में हो रहे परिवर्तन की आड़ में कुछ लोग समाज का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों से समाज को भी सावधान रहना चाहिए. फिल्म वाले भी कर्तव्य निष्ठा से लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करें.



ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर, श्रीनगर समेत इन इलाकों में माइनस में पहुंचा पारा