Allegations of Fraud in Police Sub Inspector Bharti Result: पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती में कथित धोखाधड़ी की मीडिया में आईं खबरों का संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज मामले की जांच के आदेश दिए. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने उपनिरीक्षक भर्ती के परिणाम की घोषणा 4 जून को की थी. चुने गए अभ्यर्थियों की सूची सामने आने के साथ ही कई उम्मीदवारों ने धोखाधड़ी और अनियमितता का आरोप लगाकर जम्मू कश्मीर पुलिस भर्ती परीक्षा को सवालों के घेरे में ला दिया.


उपनिरीक्षकों की भर्ती निलंबित कर जांच के आदेश


सिन्हा ने उधमपुर में एसकेपी अकादमी में पुलिस उपाधीक्षक और परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले दो-तीन दिनों से अखबारों में खबरें छप रही हैं, इस वजह से उपनिरीक्षकों की भर्ती निलंबित कर दी गई है.’’ उपराज्यपाल ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता वाली एक समिति मामले की जांच करेगी और समयबद्ध अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. सिन्हा ने कहा, ‘‘जांच के दौरान कुछ भी गलत पाए जाने पर भर्ती (सूची) रद्द कर दी जाएगी.’’ 


Amarnath Yatra: अब बाबा बर्फानी का दर्शन करना होगा आसान, श्रीनगर से अमरनाथ के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा


सफल अभ्यर्थियों की सूची आने के बाद उठे सवाल


उन्होंने कहा, ‘‘अब तक की गई किसी भी अन्य भर्ती पर सवाल नहीं उठे हैं और लोगों के मन में आशंका है तो निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करना प्रशासन का कर्तव्य है.’’ इस मौके पर सिन्हा ने युवा अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि ये बहादुर अधिकारी मां भारती की सेवा करने और जम्मू कश्मीर पुलिस की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’’ कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे कि पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में एक ही परिवार के कई सदस्यों का एक साथ चयन कैसे हो गया.


Jammu Kashmir News: उधमपुर में भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो घंटे तक रहा बाधित