JK Lok Sabha Election 2024: अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग के बीच उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठीं, लगाया बड़ा आरोप
Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे वर्करों को क्यों तंग कर रहे हैंं? कल रात से मेरे वर्कर्स को बंद करना शुरु हो गया है.
Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार (25 मई) को छठवें चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है. इस बीच पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठीं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया गया है.
अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि 'मेरे वर्करों को क्यों तंग कर रहे हैंं? कल रात से मेरे वर्कर्स को बंद करना शुरु हो गया है. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने फ्री एंड फेयर चुनाव की शुरुआत की थी. अनंतनाग में हर जगह हमारे लोग बंद हैं. महबूबा मुफ्ती को रोका जा रहा है. एलजी साहब से कहना चाहती हूं कि मुझे पहले ही कह देते चुनाव नहीं लड़ो. मशीनों में खरीबी की शिकायत मिल रही है.'
#WATCH | Anantnag, J&K: PDP chief and candidate from Anantnag–Rajouri Lok Sabha seat, Mehbooba Mufti along with party leaders and workers sit on a protest.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
She alleged that the police have detained PDP polling agents and workers without any reason. pic.twitter.com/dPJb4dolKQ
बता दें जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है. अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है.
18 विधानसभा क्षेत्रों में फैले अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने संसदीय क्षेत्र में 2,338 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें 18.36 लाख से अधिक मतदाता हैं. राजोरी जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश भगत ने बताया कि राजोरी जिले के 542 मतदान केंद्रों में से 278 संवेदनशील हैं, जबकि 45 एलओसी के पार से सीधी गोलाबारी की रेंज में हैं.
JK Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मतदान जारी, महबूबा मुफ्ती ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप